BREAKING:
अग्नि-5 का नया अवतार, जानिए कितना खतरनाक है भारत की नई 'बंकर बस्टर' मिसाइल, जिसे लेकर टेंशन में आया पाकिस्तान-चीन       अमेरिका का 500% टैरिफ बिल, क्या रूस से तेल खरीद पर भारत को झेलनी पड़ेगी सजा? एस. जयशंकर ने जताई चिंता       बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन शुरू, विपक्ष ही नहीं NDA के अंदर भी इसे लेकर टेंशन, जानिए क्यों?       Aaj Ka Rashifal 3 July 2025: कौन-सी राशि को मिलेगा पैसा, किसे करना होगा संयम? जानिए आज का राशिफल       रूस, ईरान और पाकिस्तान का यार यूं ही नहीं बन बैठा है चीन! पर्दे के पीछे ड्रैगन की बड़ी चालबाजी, बिलबिला उठा अमेरिका       ब्रेकअप के बाद दिल टूटा है? ये 6 किताबें बन सकती हैं आपकी सबसे बड़ी हमदर्द       झांसी की वो रात जब घर की बहू ही बन गई हत्यारी, प्रेम, लालच और गोलियों की सनसनीखेज कहानी       Aaj Ka Rashifal 2 July 2025: मेष को भावुकता से नुकसान, धनु के लिए शुभ दिन, जानें बाकी राशियों की चाल       BPSC AE Exam 2025: 6 पेपर, 3 दिन और सख्त नियम, पूरी डिटेल यहां पढ़ें       Champagne Gold वेरिएंट लॉन्च हुआ Redmi Note 14 सीरीज़, कीमत ₹21,999 से शुरू, जानिए दमदार फीचर्स      

चुकंदर सिर्फ फायदेमंद ही नहीं, इन इन स्वास्थ्य समस्याओं के लिए हो सकता है खतरनाक, जानें किसे करना चाहिए परहेज

हमेशा ही आपने सुना होगा कि चुकंदर सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. खासकर शरीर में खून की मात्रा बढ़ाने के लिए यहां एक बेहतरीन स्रोत है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि कुछ समस्याओं से परेशान लोगों को चुकंदर से परहेज करना चाहिए. जाने किन लोगों के लिए चुकंदर खाना हो सकता है नुकसानदायक:–

Disadvantages of bootroots: चुकंदर एक पौष्टिक फल है. जिसका सेवन हमारे स्वस्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है. जिसमें विटामिन, मिनरल,और एंटीऑक्साइड मौजूद होता है.

एनीमिया की बीमारी में शरीर में खून की कमी हो जाती है. तब डॉक्टर खासकर रोजाना चुकंदर खाने की सलाह देता है. इतनी खूबियां होने के बाद भी यहां कुछ स्वास्थ्य स्थितियों वाले लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. 

किन स्वस्थ समस्याओं में चुकंदर का इस्तेमाल हानिकारक है:

पथरी: यदि आपके किडनी में स्टोन है तो आप भूल कर भी चुकंदर का इस्तेमाल नहीं करे. चुकंदर में फोलेट और मैंगनीज एक बेहतरीन मात्रा में पाया जाता हैं. साथ ही इसमें ऑक्सालेट भी पाया जाता है, जो किडनी में स्टोन बनने का जिम्मेदार हो सकता है. 

एलर्जी:– कुछ लोगों को चुकंदर खाने से एलर्जी भी हो सकती है. ऐसी में बेहतर है कि वह डॉक्टर सलाह अपनाए. यदि आपको चकत्ते, खुजली या सांस लेने में दिक्कत हो तो यहां एलर्जी के लक्षण हो सकते हैं. 

डायबिटीज:– जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है, उनको भी चुकंदर का सेवन नहीं करना चाहिए. इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में पाई जाती है, जिसके वजह से इसमें मौजूद शुगर की मात्रा आपके सेवन से शुगर लेवल बढ़ सकता है. डायबिटीज से ग्रसित मरीज को चुकंदर के जूस का इस्तेमाल कम करना चाहिए. 

लो ब्लड प्रेशर: जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है, उनके लिए चुकंदर का जूस फायदेमंद होता है. इससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. चुकंदर मे नाइट्रेट पाया जाता है, जो नाइट्रिक ऑक्साइड की मात्रा को बढ़ाता है. लेकिन जो लो ब्लड प्रेशर के मरीज है उनको चुकंदर का सेवन सावधानी के साथ करना चाहिए. वरना तबियत खराब होने की संभावना बनी रहती है. 

ये भी देखिए: टूथपेस्ट का ज्यादा इस्तेमाल कितना पहुंचा सकता है नुकसान? जानें कितनी मात्रा में करें उपयोग