BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

टूथपेस्ट का ज्यादा इस्तेमाल कितना पहुंचा सकता है नुकसान? जानें कितनी मात्रा में करें उपयोग

अक्सर हमारे पैरेंट्स हमें रोजाना दांत साफ करने की सलाह देते हैं. उनका मानना हैं कि रोजाना टूथब्रश करने से हमारे दांत मजबूत और चमकदार रहेंगे. लेकिन क्या आपको मालूम है कि ज्यादा टूथ पेस्ट का इस्तेमाल करना भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकता हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कितनी मात्रा में टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए:–

Disadvantages Of Toothpaste: मजबूत और एक खूबसूरत मुस्कान के लिए हम अपने दांत को रोजाना दो बार साफ करते हैं. ताकि हमारे दांत और मसूड़े दोनों मजबूत रहें. रोजाना हम सुबह उठ कर और सोने से पहले ब्रश करते हैं.

अक्सर कहा जाता है कि सोने से पहले दांत साफ करके सोना चाहिए ताकि रात भर मुंह में पनपने वाले बैक्टीरिया से राहत मिल सके. लेकिन क्या आपको मालूम हैं कि अधिक टूथपेस्ट का इस्तेमाल भी आपके मसूड़ों के लिए नुकसानदायक हो सकता हैं. 

टूथपेस्ट की सही मात्रा 

जब हम टूथब्रश करते है तो कभी कभी अधिक मात्रा में टूथपेस्ट निकल जाता हैं. जिसके बाद कुछ लोग उतनी ही मात्रा का इस्तेमाल कर लेते हैं. जो मसूड़ों के लिए हानिकारक हो सकता है. एक विशेषज्ञ के मुताबिक– हमममें मटर के दाने के बराबर ही टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए. इतनी मात्रा दांत को बेहतरीन तरह से साफ करने के लिए काफी है. 

खासकर पैरेंट्स को अपने छोटे बच्चों को टूथब्रश करवाते वक्त टूथपेस्ट की सही मात्रा का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि बच्चों के मसूड़े ज्यादा नाजुक होते हैं.

अधिक इस्तेमाल हो सकता है हानिकारक 

टूथब्रश करते वक्त हम जिस टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते है. उसमें सोडियम फ्लोराइड मौजूद होता हैं. जिसका ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल हमारे ओरल हेल्थ को खराब कर सकता है. जिससे दांतों में कैविटी हो जाती है. 

कैविटी की समस्या से निजात 

यदि जाने अनजाने में ज्यादा टूथपेस्ट के इस्तेमाल से आपको ओरल हेल्थ की समस्या का सामन करना पड़ रहा हैं तो खबराए नहीं. इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप सबसे पहले डॉक्टर की सलाह ले या फिर माउथवॉश का भी इस्तेमाल कर सकते है. 

माउथवॉश के फायदे

माउथवॉश के इस्तेमाल से मुंह में ताजगी आती और सांसों से आने वाले बदबू भी खत्म हो जाती है. माउथवॉश में भी अलग अलग तरीके के ऑप्शंस मौजूद है. आपके लिए कौन सा बेहतर होगा , इसके लिए जरूरी है कि आप डेंटिस्ट की सलाह ले कर इस्तेमाल करें. 

ये भी देखिए: दही के साथ नमक या चीनी? जानें किसे कितना फायदा या नुकसान