BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

Vitamin for summer: चिलचिलाती गर्मी में ये 3 विटामिन हैं बेहद जरूरी, वरना हेल्थ पर पड़ सकता है असर

गर्मी में कौन सा विटामिन आपके और आपके त्वचा के लिए ठीक है, ये जानना बेहद जरूरी है. यहां देखिए कुछ विटामिन, जिससे आप गर्मियों में खुद की रक्षा कर सकते हैं.

Vitamin for summer: देशभर में गर्मी ने कहर बरपा रखा है. ऐसे में अपने शरीर को स्वास्थ्य और फुर्तीला बनाए रखना बेहद जरूरी है. लेकिन गर्मी के मौसम में हमारे लिए ये किसी चैलेंज से कम नहीं होता है. हम अक्सर धूप में बाहर निकलते हैं, जिससे हमारे शरीर और त्वचा पर काफी नुकसान पहुंचता है. ऐसे में शरीर को उचित विटामिन मिलना जरूरी है. 

ऐसे में हम आपको उन तीन विटामिन और उसके नेचुरल सोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके शरीर में संतुलन बनाए रखेंगे, इसके साथ ही इसके फायदे से गर्मियों में शरीर को प्रोटेक्शन भी मिलेगा.

गर्मियों में ये विटामिन हैं जरूरी- 

विटामिन ए (vitamin a)

विटामिन ए आंखों के लिए सबसे जरूरी है. गर्मियों में विटामिन ए (vitamin a) कई कारणों से महत्वपूर्ण है. ये त्वचा को काफी स्वास्थ्य रखता है, जो इस गर्मियों के दिनों में बहुत जरूरी है. सूरज की पराबैंगनी (UV) किरणों के संपर्क में आने से ऑक्सीडेटिव तनाव और त्वचा को नुकसान हो सकता है.

विटामिन ए नेचुरल सोर्स- 

विटामिन A इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग करता है, साथ ही स्किन, बालों और आंखों के लिए भी काफी लाभकारी है. इस विटामिन के नैचुरल सोर्स गाजर, दूध, मछली, अंडे की जर्दी, फोर्टीफाइड डेयरी उत्पाद है.

विटामिन सी (Vitamin C)

विटामिन सी को एस्कॉर्बिक एसिड के तौर पर जाना जाता है. ये पानी में आसानी से घुल जाता है. यह पोषक तत्व अपनी प्रतिरक्षा-बढ़ाने वाले गुणों के लिए जाना जाता है. गर्मियों के दौरान सूरज के संपर्क में आने से ऑक्सीडेटिव तनाव हो सकता है और यूवी विकिरण के कारण त्वचा को नुकसान हो सकता है. विटामिन सी, अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के साथ, मुक्त कणों को बेअसर करने में मदद करता है और त्वचा पर सूरज की किरणों से होने वाले हानिकारक प्रभावों से बचाता है.

विटामिन सी के नैचुरल सोर्स- 

इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग करने वाले इस विटामिन के लिए डाइट में खट्टे रसीले फलों का सेवन करें. खरबूजा, जामुन, मिर्च, ब्रोकोली, आलू, नींबू, आंवला, पपीता,गोभी और आम विटामिन सी का बेहतरीन स्रोत है.

विटामिन डी (Vitamin D)

हम ऐसा अक्सर सुनते हैं कि विटामिन डी को धूप का विटामिन कहा जाता है. विटामिन डी हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह शरीर को आहार से कैल्शियम और फास्फोरस को अवशोषित करने में मदद करता है. गर्मियों के महीनों में, दिन बड़ा होने और बाहर ज़्यादा समय बिताने के कारण सूर्य के प्रकाश का संपर्क बढ़ जाता है. इसलिए इसका संपर्क संयमित रूप से हो तो सही है.

विटामिन डी के नैचुरल सोर्स- 

विटामिन डी हड्डियों और दांतों की सेहत के लिए जरूरी है, क्योंकि इसे कैल्शियम का भरपूर स्रोत माना जाता है. इसकी पूर्ति के लिए डाइट में दूध, फोर्टीफाइड सोया,चावल पेय, मक्खन, अंडे की जर्दी, वसायुक्त मछली को शमिल करें. इसके साथ ही हल्की सूरज की धूप लें.

ये भी देखिए: Mango: क्या आम खाने से चेहरे पर होते हैं पिंपल? यहां जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स