'नाइट्रोजन पान' से हो जाइए सावधान! 12 साल की लड़की ने खाया और पेट में हो गया छेद
'नाइट्रोजन पान' खाना हाल में ही एक बच्ची के लिए इतना खतरनाक हो गया कि, उसके सेवन के बाद उसके पेट के अंदर छेद हो गई.

लिक्विड नाइट्रोजन पान आजकल खूब तेजी लोगों को पसंद आ रहा है, लेकिन हाल में इसे खान से कुछ ऐसा हुआ, जो सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, 12 साल की बच्ची के लिए लिक्विड नाइट्रोजन पान खाने का मजेदार अनुभव उस वक्त एक भयानक सपने में बदल गया, जब पान खाने की वजह से उसके पेट में बहुत तेज दर्द होने लगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची के स्मोकी पान खाने के बाद अचानक ही अप्रैल महीने के अंत में पेट में दर्द होने लगा. इसके बाद जल्द ही उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके पेट में छेद हो गया है.
इस बारे में बात करते हुए बच्ची ने कहा, 'मैं केवल स्मोकी पान ट्राई करना चाहती थी क्योंकि मुझे यह काफी दिलचस्प लगा और बाकी लोग भी इसे खा रहे थे. किसी को कोई दर्द नहीं हुआ लेकिन मुझे जो दर्द हुआ वो बर्दाश्त से बाहर था.' घटना के बाद डॉक्टरों ने उसे जल्द ही सर्जरी कराने के के लिए कहा.
HSR लेआउट पर स्थित नारायण मल्टीस्पेशेलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उनकी देखरेख कर रहे हैं. बच्ची को इंट्रा-ऑप ओजीडी स्कोपी और स्लीव गैस्ट्रेक्टोमी के साथ एक एक्सप्लोरेटरी लैपरोटॉमी से गुजरना पड़ा.
आपको बता दें कि नाइट्रोजन एक प्रकार की गैस होती है, जिसे लिक्विड यानी तरल पदार्थ में बदलकर 20 डिग्री सेल्सियस में रखा जाता है. इससे लिक्विड नाइट्रोजन में तेजी से भाप बनने लगती है और उसमें से धुआं निकलता है. इसी लिक्विड नाइट्रोजन गैस को पान के ऊपर डाला जाता है. हालांकि इसमें मौजूद कैमिकल्स ना सिर्फ त्वचा बल्कि सेहत को भी नुकसान पहुंचाते हैं.
ये भी देखिए: Swati Maliwal Case: आरोपी बिभव के पिता ने किया बड़ा खुलासा, बोले- केजरीवाल के जेल जाने के बाद...