BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

Dahi Paneer Recipe: शाही पनीर से हो गए बोर! तो 15 मिनट में बनाएं ये चटपटा दही पनीर

Dahi Paneer Recipe: दही पनीर एक नई और झटपट बनने वाली पनीर डिश है जिसमें टमाटर की ग्रेवी का इस्तेमाल नहीं होता. इसमें पनीर को दही, मसालों और काजू पेस्ट के साथ पकाया जाता है, जिससे इसका स्वाद तीखा, खट्टा और मलाईदार बनता है. दही पनीर वीकनाइट डिनर या छोटी पार्टियों के लिए एकदम परफेक्ट है.

Dahi Paneer Recipe: पनीर शाकाहारी लोगों के लिए रसोई का ऐसा लाजवाब हिस्सा है, जिससे अनगिनत डिशेज बनाई जाती हैं. कभी पालक पनीर, कभी शाही पनीर तो कभी मटर पनीर—लेकिन अगर आप कुछ हटकर और बेहद आसान रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं तो चटपटा दही पनीर ज़रूर बनाएं.

खास बात है कि ये न सिर्फ नय बल्कि, इसमें न तो टमाटर की ज़रूरत है और न भारी ग्रेवी की... फिर भी इसका तीखापन और खट्टापन आपके स्वाद को बिल्कुल नया अहसास देगा. ये डिश झटपट बन जाती है—सिर्फ 15 से 20 मिनट में! वीकनाइट डिनर या छोटी पार्टी के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन है. तो चलिए अब बनाने के प्रोसेस की ओर चलते हैं...

दही पनीर बनाने के लिए ज़रूरी सामग्री:

  • पनीर – 250 ग्राम (कटा हुआ)
  • दही – 1 कप (फेंटा हुआ)
  • भुना हुआ बेसन – 1 छोटा चम्मच
  • काजू – 8-10 (पीसकर पेस्ट बनाया हुआ)
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • हल्दी – 1/2 छोटा चम्मच
  • चिली गार्लिक पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
  • अदरक लहसुन पेस्ट – 1/2 छोटा चम्मच
  • प्याज़ – 2 (बारीक कटी)
  • कसूरी मेथी – 1 बड़ा चम्मच (भुनी हुई)
  • धनिया पाउडर – 1 बड़ा चम्मच
  • गरम मसाला – 1 छोटा चम्मच
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • तेल – 2 बड़े चम्मच

साबुत मसाले:

  • तेज पत्ता – 1
  • हरी इलायची – 2
  • काली मिर्च – 5-6 दाने
  • हरी मिर्च – 2 (कटी हुई)
  • जीरा – 1/2 छोटा चम्मच

दही पनीर बनाने की आसान विधि:

स्टेप 1: पनीर को अच्छे से धोकर क्यूब्स में काट लें। एक बाउल में भुना बेसन, तेल, कसूरी मेथी और चिली गार्लिक पेस्ट मिलाएं. इसमें पनीर डालकर अच्छी तरह मेरिनेट करें.

स्टेप 2: पैन में थोड़ा तेल गर्म करें और मेरिनेट किए हुए पनीर के टुकड़ों को हल्का सुनहरा होने तक फ्राई करें. फिर निकालकर एक तरफ रख दें.

स्टेप 3: उसी पैन में थोड़ा और तेल डालें. उसमें तेज पत्ता, इलायची, जीरा, हरी मिर्च और काली मिर्च डालकर भूनें. फिर बारीक कटा प्याज़ डालकर 2 मिनट पकाएं. अब अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर भून लें.

स्टेप 4: अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, नमक और धनिया पाउडर डालें. 2 मिनट भूनें. फिर काजू का पेस्ट डालें। ज़रूरत हो तो थोड़ा पानी मिलाएं. उसके बाद फेंटी हुई दही डालकर मिक्स करें. 2 मिनट तक ढककर पकाएं.

स्टेप 5: अब फ्राई किए हुए पनीर के टुकड़े डालें। हल्के हाथ से मिलाएं। ज़रूरत के अनुसार पानी डालें. ऊपर से हरी मिर्च, कसूरी मेथी और हरा धनिया छिड़कें. 2 मिनट और पकाएं. आख़िर में गरम मसाला डालकर गैस बंद कर दें.

आपका गर्मागर्म और चटपटा दही पनीर तैयार है! इसे तंदूरी रोटी, लच्छा पराठा या नान के साथ परोसें। यकीन मानिए, इसे खाने के बाद हर कोई दूसरी सर्विंग ज़रूर मांगेगा!

ये भी देखिए: मैंगो आइसक्रीम से लेकर आम्रखंड तक, खा लीजिए ये 10 शानदार मैंगो डेज़र्ट्स जो हर किसी के दिल जीत लेंगे