Weight Gain: क्या आपके दुबले-पतले का लोग उड़ाते हैं मजाक? इन 2 चीजों का कर लें सेवन, वजन को बढ़ाने में है मददगार
Weight Gain Smoothie: अगर आप भी वजन को बढ़ाना चाहते हैं और हेल्दी तरीके तलाश रहे हैं तो आप केला और पीनट बटर स्मूदी को ट्राई कर सकते हैं.

Weight Gain Smoothi: कभी-कभी जरूरत से अधिक पतला होना, आपके पर्सनेलिटी को नुकसान पहुंचाता है. इसलिए आज सिर्फ मोटा होना ही भी वजन का कम होना भी एक अलग समस्या है.
दुबले-पतले लोग कई तरह के नुस्खे आजमाकर खुद के शारीर को ठीक करना चाहते हैं. आपको बता दें कि वजन कम होने की कई वजह हो सकती हैं. कुछ लोगों में ये समस्या जेनेटिक भी हो सकती है.
आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बता रहे हैं जिसे आप अपनी डाइट में शामिल कर वजन को बढ़ा सकते हैं. इसके इस्तेमाल से अपको कुछ ही दिनों में फर्क देखने को मिलेगा. कई लोग इस डाइट को अपनाकर अपने शरीर के वजन को बढ़ा चुके हैं. इसमें केला और पीनट बटर स्मूदी टेस्टी और फायदेमंद भी है.
केले में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट और कैलोरी होती है जो वजन को बढ़ाने में मददगार है. वहीं पीनट में मोनोसैचुरेटेड और पॉलीअनसेचुरेटेड फैट्स, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन-बी3, विटामिन-बी6, फोलेट, मैग्नीशियम, कॉपर, मैंगनीज, विटामिन-बी5, आयरन, पोटैशियम, ज़िंक और सेलेनियम होता है जो शरीर वजन को बूस्ट कर सकता है.
कैसे बनाए केला और पीनट बटर स्मूदी-
सामग्री-
- केला
- पीनट बटर
- दूध
- शहद
- ओट्स
- दही
बनाने की विधि-
- केले के छिलके को छीलकर टुकड़ों में काट लें.
- मिक्सर में केला के टुकड़ों को डालें
- इसके बाद मिक्सर में पीनट बटर, दूध, शहद और ओट्स/दही को डालें.
- सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से ब्लेंड करें. स्मूदी तैयार है.
अब इसे गिलास में डालें और ठंडा-ठंडा सर्व करें. आप देखेंगे की ये हेल्थी तो है ही काफी टेस्टी भी है. ऐसे हर रोज इसका इस्तेमाल सुबह के वक्त करें. आप देखेंगे कि आपके वजन में फर्क आने लगेगा.
ये भी देखिए: Tamatar Chutney Recipe: बिहारी-स्टाइल में ऐसे बनाए टमाटर चटनी रेसिपी
(डिस्क्लेमर- सलाह और सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. खबर पॉडकास्ट इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)