BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

बिना तेल वाली स्वादिष्ट घुगनी रेसिपी: टेस्टी, हेल्दी और एकदम झटपट तैयार होने वाला स्नैक

Ghugni Recipe: अगर आप हेल्दी और लो कैलोरी स्नैक्स की तलाश में हैं तो Zero-Oil Ghugni आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए. स्वाद से भरपूर और तेल से पूरी तरह मुक्त ये डिश सेहत का भी ख्याल रखती है और पेट भी भर देती है तो देर किस बात की? आज ही बनाइए Zero-Oil Ghugni और अपनी सेहत को दीजिए एक टेस्टी तोहफा.

Ghugni Recipe: जब भी हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स की बात होती है तो बंगाल और बिहार की मशहूर डिश 'घुगनी' का नाम सबसे पहले जुबां पर आता है. लेकिन क्या हो अगर वही घुगनी बिना तेल के बनाकर खाई जाए? जी हां, आज हम आपको बताएंगे 'Zero-Oil Ghugni' की ऐसी हेल्दी रेसिपी जो स्वाद में भी लाजवाब है और सेहत के लिए भी एकदम परफेक्ट.

क्यों खास है Zero-Oil Ghugni?

आज के दौर में लोग ऑयल फ्री डाइट को अपनाने लगे हैं ताकि दिल, वजन और ब्लड प्रेशर की समस्या से बचा जा सके. Zero-Oil Ghugni में न तो एक बूंद तेल है और न ही कोई हैवी इंग्रीडिएंट, फिर भी इसका स्वाद बेहद शानदार है.

इस डिश की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें सफेद मटर (White Peas) का इस्तेमाल होता है जो प्रोटीन और फाइबर का अच्छा स्रोत है. साथ ही इसमें ताजगी के लिए खीरा, हरा धनिया, हरी मिर्च और प्याज का बेहतरीन तड़का लगाया जाता है जो इसे और स्वादिष्ट बनाता है.

ज़ीरो-ऑयल घुगनी बनाने की आसान विधि

1. सबसे पहले सफेद मटर को अच्छे से धोकर रातभर भिगोकर रखें.

2. सुबह इसे हल्दी और एक चुटकी बेकिंग सोडा डालकर प्रेशर कुकर में उबाल लें ताकि मटर पूरी तरह से नरम हो जाए.

3. उबले हुए मटर को एक बड़े बाउल में निकालें. इसमें इमली का पानी, काला नमक और भुना हुआ जीरा-धनिया-लाल मिर्च पाउडर (भाजा मसाला) डालें। अच्छे से मिलाएं.

4. ऊपर से बारीक कटा प्याज, खीरा, हरी मिर्च और हरा धनिया डालें.

5. चाहें तो क्रिस्पी सेव से भी गार्निश कर सकते हैं जिससे इसका स्वाद दोगुना हो जाएगा.

6. इसे ऐसे ही खाया जा सकता है या फिर बटर टोस्ट किए हुए पाव के साथ भी इसका मजा लिया जा सकता है.

पौष्टिकता से भरपूर

Zero-Oil Ghugni में प्रोटीन, फाइबर, आयरन, और विटामिन C भरपूर मात्रा में होता है. इसमें मौजूद सफेद मटर आपके पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है, जबकि इमली का पानी इसका स्वाद भी बढ़ाता है और पाचन में मदद करता है. हरी सब्जियां इसमें ताजगी और एंटीऑक्सीडेंट्स का पिटारा जोड़ती हैं.

कब खाएं?

Zero-Oil Ghugni एक बेहतरीन नाश्ता है जिसे आप सुबह या शाम की भूख मिटाने के लिए खा सकते हैं. इसके अलावा इसे बच्चों के टिफिन या डाइट फॉलो कर रहे लोगों के लिए भी सर्व किया जा सकता है.

ये भी देखिए: Dahi Paneer Recipe: शाही पनीर से हो गए बोर! तो 15 मिनट में बनाएं ये चटपटा दही पनीर