BREAKING:
टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान      

Arshad Warsi ने Boney Kapoor पर लगाए गंभीर आरोप, फिल्मेकर ने सामने आकर दिया करारा जवाब

Arshad Warsi vs Boney Kapoor: अरशद वारसी इन दिनों अपने कई बयान को लेकर सुर्खियों में हैं, हाल में उन्होंने प्रभास को ट्रोल करके खुद ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं और अब उन्होंने फिल्ममेकर बोनी कपूर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Arshad Warsi vs Boney Kapoor: बॉलीवुड में एक्टर और फिल्ममेकर के बीच कई बार तकरार देखने को मिलती है. वहीं इन दिनों अरशद वारसी अपने बयान से ही सबसे रार कर बैठे हैं. हाल में ही उन्होंने  'कल्कि 2898 एडी' के लिए प्रभास को 'जोकर' कह दिया, जिसके बाद उन्हें साउथ के एक्टर समेत पूरे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. वहीं अब अरशद ने अपने हालिया इंटरव्यू में फिल्ममेकर बोनी कपूर पर गंभीर आरोप लगा दिए. हालांकि इस मामले में बेनी ने खुद सामने आकर अरशद की बोलती बंद कर दी. 

अरशद ने बोनी पर आरोप लगाया कि उन्हें 1993 की फ़िल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' में कोरियोग्राफी के लिए कम पैसे दिए गए थे. इस फिल्म को बोनी कपूर ने बनाया था. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि उन्हें चार दिन की शूटिंग के लिए जो वादा किया गया था. उससे 25,000 रुपये कम मिले थे. 

अरशद के बयान पर बोनी का पलटवार

अरशद के बयान को सुनने के बाद बोनी को रहा नहीं गया. उन्होंने सामने आकर उनके आरोपों का जवाब दे डाला. बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने कहा कि वह अरशद के दावों को पढ़कर हंसे और कहा कि फिल्म की शूटिंग 1992 में हुई थी और तब एक्टर स्टार नहीं थे. उन्होंने आगे कहा कि कोरियोग्राफी चार दिनों में पूरी होनी थी. लेकिन म्यूजिक डायरेक्टर पंकज पाराशर ने इसे तीन दिनों में पूरा कर दिया था, जिसके लिए अरशद को तीन दिनों के लिए 25000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 75000 रुपये मिले थे.

बहुत कम लोग जानते हैं कि बोनी ने अरशद के साथ एक टीवी शो में भी काम किया है. मलाइका अरोड़ा और फराह खान भी इस शो का हिस्सा थे. फिल्ममेकर ने कहा कि एक्टर ने कभी भी उनके साथ इस मामले पर चर्चा नहीं की. वह कहते हैं, 'अब हर कोई मीडिया का ध्यान चाहता है.' इस बोनी ने साफ तौर पर ये इशारा किया अब हर कोई ऐसे बयान देकर मीडिया में बने रहना चाहता है.

महंगी और सुपरफ्लॉप थी 'रूप की रानी चोरों का राजा'

आपको बता दें कि 'रूप की रानी चोरों का राजा' उस समय के हिसाब से सबसे महंगी फिल्म थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप हुई. लोगों ने इसे साफ तौर पर नकार दिया था. 10 करोड़ में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 3 करोड़ रुपए कमाए थे और फिल्म के निर्माताओं को भारी नुकसान झेलना पड़ा था. 

ये भी देखिए: Arshad Warsi ने Prabhas को कहा 'जोकर', अब बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच हो गई घमासान