BREAKING:
टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान      

Rajkummar Rao ने अपनी पहली सैलरी से खरीदा था देसी घी, एक्टर ने सुनाए संघर्ष के कई अनसुने किस्से

Rajkummar Rao: राजकुमार राव बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपने अलग किरदार के दम पर लोगों के बीच में जगह बनाने में सफल रहे. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है. संघर्ष ऐसे कि पहली सैलरी से उन्होंने सबसे पहले घर का राशन का समान खरीदा था.

Rajkummar Rao: एक्टर राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) संग अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. वह आज बॉलीवुड में अलग-अलग किरदार निभाकर मशहूर हो चुके हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके घर में आर्थिक तंगी थी. एक्टर ने 'स्त्री 2' के प्रमोशन के दौरान अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कई अनसुने किस्से बताए. उन्होंने कहा कि उनके लिए 300 रुपये मिलना बड़ी बात थी, जिसे उन्होंने किराने का सामान खरीदने में खर्च कर दिया था. 

जाकिर के शो में जब राजकुमार राव से उनकी पहली सैलरी के बारे में पूछा गया और पूछा गया कि उन्होंने उस पैसे का क्या किया तो राजकुमार ने भावुक होकर अपनी पुरानी यादें ताज़ा कीं. अपने हाई स्कूल के दिनों को याद करते हुए राजकुमार ने कहा, "मैं हाई स्कूल में था जब मैं एक सात साल की लड़की को उसके घर पर डांस सिखाने जाता था. उसे ट्रेनिंग देने के लिए मुझे 300 रुपये मिलते थे."

300 रुपये की पहली सैलरी से खरीदा था देसी घी

उन्होंने आगे कहा, "पहली बार जब मुझे मेरी पहली सैलरी मिली तो मुझे लगता है कि वह 50 रुपये के छह नोट थे . मैं बहुत खुश था क्योंकि उन दिनों मेरे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. मैंने अपनी पहली सैलरी किराने का सामान खरीदने में खर्च की और सब कुछ खरीदने के बाद, मेरे पास कुछ पैसे बचे तो मैंने देसी घी खरीदा. हमारे लिए रोटी पर घी लगाना बहुत बड़ी बात थी."

संघर्ष से राजकुमार ने बनाई नई पहचान

राजकुमार का जन्म 1984 में सत्य प्रकाश यादव और कमलेश यादव के घर हुआ था. उनके पिता हरियाणा राजस्व विभाग में सरकारी कर्मचारी थे. 40 वर्षीय एक्टर ने 2016 में अपने पिता और 2019 में अपनी मां को खो दिया. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान से एक्टिंग सिखी है. उन्होंने 2010 में 'लव सेक्स और धोखा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.  इसके बाद 'क्वीन', 'बरेली की बर्फी' , 'स्त्री', 'लूडो' और 'काई पो चे' में अपने शानदार एक्टिंग लोगों का दिल जीत लिया. 

ये भी देखिए: Stree 2: दिमाग हिला देगा 'स्त्री 2' का फर्स्ट रिव्यू, स्वतंत्रता दिवस महफिल लुटने को तैयार Shraddha Kapoor, advance booking ने मचाई धमाल