BREAKING:
'बंगाल में भी जीतने जा रहे हैं हम', BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बता दिया अपना मास्टरप्लान       800 साड़ियां या स्मार्ट स्ट्रैटेजी! Bigg Boss 19 था Tanya Mittal का बिजनेस मिशन, खुला गई सारी पोल-पट्टी       भारत में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम कर सकते हैं Employee! नए labour codes में रास्ता साफ, लेकिन पूरे करने होंगे ये एक शर्त       Aaj Ka Rashifal 15 December 2025: करियर, प्यार और पैसों को लेकर कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए पूरा राशिफल       'भारत में आतंकवाद के प्रति है ज़ीरो टॉलरेंस', ऑस्ट्रेलिया के Bondi Beach पर हुए आतंकी हमले की PM Modi ने की निंदा, अब तक 12 की मौत       क्यों जरूरी हैं पहाड़? पर्वतारोहण का है सपना तो जान लें चढ़ाई से पहले ये नियम और जरूरी दस्तावेज       नितिन नवीन कौन है, जिन्हें बनाया गया BJP का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष? बिहार से है गहरा नाता       केरल में NDA का धमाका और LDF को करारा झटका! 2026 विधानसभा चुनाव से पहले BJP की जीत कितना रखती है मायने?       हैदराबाद में मेसी का जादू, रेवंत रेड्डी के साथ खेली फुटबॉल, गोल से गूंजा स्टेडियम, देखें VIDEO       John Cena Net Worth: WWE के GOAT जॉन सीना ने कहा अलविदा, जानिए कितने नेट वर्थ के साथ छोड़ी रिंग      

कभी पिता मंदिर में बजाते थे म्यूजिक, बेटी बनी सुपर सिंगर विनर, जानिए कौन है 11 साल की गायत्री

Super Singer Junior winner Gayathri: सुपर सिंगर जूनियर 10 का ग्रैंड फिनाले संगीत, प्रतिभा और भावनाओं के शानदार जश्न के साथ शुरू हुआ. इस सफर के अंत में युवा गायिका गायत्री को इस सीजन की विजेता का ताज पहनाया गया. फिनाले में भारतीय सिनेमा और संगीत के दो सबसे बड़े सितारे, उलगनयागन कमल हासन और ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान मौजूद थे.

Super Singer Junior winner Gayathri: सुपर सिंगर जूनियर सीजन 10 में महज 11 साल की गायत्री ने इतिहास रच दिया है. इस सीजन को जितकर गायत्री ने साबित कर दिया कि सब कुछ संभव है. कमल हासन और एआर रहमान ने उन्हें ट्रॉफी से सम्मानित किया. पुरस्कार के रुप में उन्हें 60 लाख रुपये का विला दिया गया है. 

तमिल हस्तियों ने खुद ही उनके विला की चाबियां भेंट कीं. ट्रॉफी लेकर गायत्री भावुक हो गईं और उन्होंने कहा, 'मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि यह पल सच है. यह जीत मेरे माता-पिता, मेरे गुरुओं और मेरा साथ देने वाले सभी लोगों की है. मैंने इस यात्रा के दौरान बहुत कुछ सीखा है और इस मंच ने मुझे ऐसी यादें दी हैं जो जीवन भर याद रहेंगी.'

कौन है सुपर सिंगर विनर गायत्री? 

गायत्री एक संगीतकार परिवार से आती हैं. उनके पिता मंदिरों में संगीत बजाया करते थे. उनके परिवार में छह पीढ़ियों से उनके पूर्वज संगीत की दुनिया से जुड़े हैं. उन्हें गायकी का ये हुनर परिवार से ही मिला है. छह पीढ़ियों का संगीत से जुड़े होने के कारण उनके खून में है. 

नसरीन को फर्स्ट रनर-अप घोषित

गायत्री के विजेता बनने के साथ ही 11 वर्षीय प्रतिभागी नसरीन को फर्स्ट रनर-अप घोषित किया गया. उन्हें द्वितीय रनर-अप के रूप में 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया. आद्या और सरस्वती को 5-5 लाख रुपये दिए गए। एक अन्य फाइनलिस्ट लिनेट को भी 3 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिला.

शो ने इस बार भी लूट लिया महफिल

सुपर सिंगर जूनियर का दसवां सीजन बहुत सफल रहा है, जिसने जबरदस्त टीआरपी रेटिंग हासिल की है और असाधारण युवा प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए प्रशंसा भी बटोरी है. एक और यादगार सीजन के खत्म होने के साथ ही, शो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत का संगीतमय भविष्य बहुत ही सक्षम हाथों में है. 

ये भी देखिए: जब पत्नी के सम्मान के लिए कुक को नौकरी से निकाला... राजकुमार राव की जिंदगी से एक सच्ची कहानी