BREAKING:
अग्नि-5 का नया अवतार, जानिए कितना खतरनाक है भारत की नई 'बंकर बस्टर' मिसाइल, जिसे लेकर टेंशन में आया पाकिस्तान-चीन       अमेरिका का 500% टैरिफ बिल, क्या रूस से तेल खरीद पर भारत को झेलनी पड़ेगी सजा? एस. जयशंकर ने जताई चिंता       बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन शुरू, विपक्ष ही नहीं NDA के अंदर भी इसे लेकर टेंशन, जानिए क्यों?       Aaj Ka Rashifal 3 July 2025: कौन-सी राशि को मिलेगा पैसा, किसे करना होगा संयम? जानिए आज का राशिफल       रूस, ईरान और पाकिस्तान का यार यूं ही नहीं बन बैठा है चीन! पर्दे के पीछे ड्रैगन की बड़ी चालबाजी, बिलबिला उठा अमेरिका       ब्रेकअप के बाद दिल टूटा है? ये 6 किताबें बन सकती हैं आपकी सबसे बड़ी हमदर्द       झांसी की वो रात जब घर की बहू ही बन गई हत्यारी, प्रेम, लालच और गोलियों की सनसनीखेज कहानी       Aaj Ka Rashifal 2 July 2025: मेष को भावुकता से नुकसान, धनु के लिए शुभ दिन, जानें बाकी राशियों की चाल       BPSC AE Exam 2025: 6 पेपर, 3 दिन और सख्त नियम, पूरी डिटेल यहां पढ़ें       Champagne Gold वेरिएंट लॉन्च हुआ Redmi Note 14 सीरीज़, कीमत ₹21,999 से शुरू, जानिए दमदार फीचर्स      

Kannappa Cast Fees: अक्षय कुमार ने चार्ज की मोटी फीस, प्रभास और मोहनलाल ने किया फ्री में काम

'कन्नप्पा' सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक और सिनेमाई यात्रा है, जिसमें सितारे न सिर्फ पर्दे पर दम दिखा रहे हैं बल्कि पर्दे के पीछे भी रिश्तों और निष्ठा की मिसाल पेश कर रहे हैं.

Kannappa Cast Fees: 'कन्नप्पा' 27 जून को रिलीज़ होने के साथ ही दर्शकों के बीच पॉपुललर हो गई है. लोग इसे खुब पसंद कर रहे हैं. 'कन्नप्पा' अपने भव्य बजट, दमदार स्टारकास्ट और पौराणिक कहानी के चलते चर्चा में है.

लेकिन अब जो बात सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है, वो है फिल्म के सितारों की फीस या कहें, कुछ सितारों का बिना फीस के काम करना. आइए जानें इस फिल्म के हर दिलचस्प पहलू को विस्तार से.

200 करोड़ का भव्य बजट

'कन्नप्पा' एक पौराणिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे 200 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनाया गया है. इस फिल्म को भारत की अब तक की सबसे महंगी पौराणिक फिल्मों में से एक माना जा रहा है. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं मुकेश कुमार सिंह और मुख्य भूमिका में हैं विष्णु मांचू, जो खुद इस फिल्म के निर्माता भी हैं.

प्रभास और मोहनलाल ने लिया 0 फीस

विष्णु मांचू ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म में दो मेगास्टार्स प्रभास और मोहनलाल ने अपने-अपने किरदार बिना कोई फीस लिए निभाए हैं.

  • प्रभास फिल्म में 'रुद्र' के किरदार में नजर आएं.
  • मोहनलाल निभा रहे हैं 'कीरात' की भूमिका.

विष्णु ने कहा, 'प्रभास और मोहनलाल ने मुझसे एक पैसा भी नहीं लिया. ये उनके बड़प्पन और दोस्ती का नतीजा है. उन्होंने मेरी मदद की जब मुझे सबसे ज़्यादा जरूरत थी. मैं उनका यह एहसान कभी नहीं भूलूंगा.'

अक्षय कुमार ने कैमियो के लिए लिए 6 करोड़

जहां प्रभास और मोहनलाल ने फ्री में काम किया, वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार, जो कि फिल्म में भगवान शिव की एक झलक में नजर आएंगे, उन्होंने इस कैमियो के लिए करीब 6 करोड़ रुपये की फीस ली है.

यह जानकारी एक DNA रिपोर्ट में सामने आई है. हालांकि अक्षय का रोल सीमित है, लेकिन उनकी मौजूदगी फिल्म को बॉलीवुड दर्शकों में खासी लोकप्रियता दिला रही है.

मोहनलाल ने पिता मोहबाबू के लिए दिखाई श्रद्धा

विष्णु मांचू ने SCREEN को दिए एक अन्य इंटरव्यू में बताया कि मोहनलाल ने सिर्फ एक फोन कॉल पर हामी भर दी थी. उन्होंने कहा, 'उन्होंने एक मिनट का समय नहीं लिया. मेरे पिता मोहन बाबू से उनके रिश्ते इतने आत्मीय हैं कि उन्होंने बिना किसी शर्त के फिल्म के लिए हां कह दिया.'

एक वीर से भक्त बनने की प्रेरक यात्रा

'कन्नप्पा' एक पौराणिक कथा पर आधारित फिल्म है, जिसमें एक वीर योद्धा थिन्नाडु (जिसे विष्णु मांचू निभा रहे हैं) कैसे भगवान शिव का परम भक्त बनता है, यही इसकी मूल कथा है. 

काजल अग्रवाल फिल्म में मां पार्वती की भूमिका निभा रही हैं. कहानी एक्शन, भक्ति और आस्था का ऐसा मिश्रण है जो सभी आयु वर्ग के दर्शकों को आकर्षित करेगा.

तकनीकी भी है जबरदस्त

शानदार VFX और बैकग्राउंड स्कोर के जरिए फिल्म को एक सिनेमैटिक महाकाव्य का रूप दिया गया है. शूटिंग भारत और न्यूजीलैंड की खूबसूरत वादियों में की गई है.

इतनी बड़ी स्टारकास्ट, भारी बजट, पौराणिक कहानी और भक्तिभाव से जुड़ा संदेश 'कन्नप्पा' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल करना लगभग तय माना जा रहा है. यह फिल्म न सिर्फ दक्षिण भारत, बल्कि हिंदी पट्टी और विदेशी बाजारों में भी अपनी खास पहचान बना सकती है.

ये भी देखिए: इंजीनियर से ग्लैमर क्वीन तक! आखिरी कहानी जिसे दुनिया जान न सकी, करोड़ों की संपत्ति छोड़ गईं शेफाली जरीवाला

Tags: