BREAKING:
क्या धरती पर दिन होने वाले हैं छोटे? वैज्ञानिकों ने दी चौंकाने वाली चेतावनी       महाराष्ट्र का राजनीतिक युग! 20 साल बाद मंच पर साथ आए उद्धव-राज ठाकरे, CM फडणवीस को लेकर कह दी ये बात       अग्नि-5 का नया अवतार, जानिए कितना खतरनाक है भारत की नई 'बंकर बस्टर' मिसाइल, जिसे लेकर टेंशन में आया पाकिस्तान-चीन       अमेरिका का 500% टैरिफ बिल, क्या रूस से तेल खरीद पर भारत को झेलनी पड़ेगी सजा? एस. जयशंकर ने जताई चिंता       बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन शुरू, विपक्ष ही नहीं NDA के अंदर भी इसे लेकर टेंशन, जानिए क्यों?       Aaj Ka Rashifal 3 July 2025: कौन-सी राशि को मिलेगा पैसा, किसे करना होगा संयम? जानिए आज का राशिफल       रूस, ईरान और पाकिस्तान का यार यूं ही नहीं बन बैठा है चीन! पर्दे के पीछे ड्रैगन की बड़ी चालबाजी, बिलबिला उठा अमेरिका       ब्रेकअप के बाद दिल टूटा है? ये 6 किताबें बन सकती हैं आपकी सबसे बड़ी हमदर्द       झांसी की वो रात जब घर की बहू ही बन गई हत्यारी, प्रेम, लालच और गोलियों की सनसनीखेज कहानी       Aaj Ka Rashifal 2 July 2025: मेष को भावुकता से नुकसान, धनु के लिए शुभ दिन, जानें बाकी राशियों की चाल      

15 साल की दोस्ती, प्यार और अब शादी! कुछ ऐसी है साउथ एक्टर विशाल और साईं धनशिका की Love Story

Vishal and Sai Dhanshika Love Story: विशाल और साई धनशिका ने अपनी फिल्म योगी दा के प्री-रिलीज़ इवेंट में अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया है. कपल ने घोषणा की है कि उनकी शादी 29 अगस्त, 2025 को होगी.

Vishal and Sai Dhanshika Love Story: तमिल के सुपरस्टार विशाल और साई धनशिका 29 अगस्त को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कई महीनों से उन्हें लेकर मीडिया में बातें चल रही थी, जिस पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद विराम लग गया है. सोमवार को चेन्नई में 'योगी दा' प्रेस इवेंट के दौरान कपल ने अपने रिश्ते और शादी को कन्फर्म कर दिया. 

विशाल की होने वाली दुल्हनिया धनशिका ने कहा कि वे एक-दूसरे को 15 सालों से जानते हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में डेटिंग शुरू की है. उन्होंने कहा, 'विशाल और मैं 29 अगस्त को शादी करने की योजना बना रहे हैं. मैं विशाल को पिछले 15 सालों से जानती हूं. जब भी हम पहले मिले, वह मेरे साथ सम्मान से पेश आए. जब ​​मैं बहुत मुश्किल में थी, तो वह मेरे घर आए और मेरा साथ दिया. यह उनका बहुत प्यारा व्यवहार था.'

एक लंबी दोस्ती प्रेम कहानी में बदल गई

दोनों के बीच आपसी तारीफ और समर्थन के बंधन से शुरू हुआ रिश्ता आखिरकार प्यार में बदल गया. धनशिका ने कहा कि हमने हाल ही में बातचीत शुरू की और महसूस किया कि हम इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं. 

कपल ने एक खास बात बताया कि उनकी शादी 29 अगस्त को तय हुई है, जो कि विशाल का जन्मदिन भी है. यह दिन दूल्हे के लिए दोगुना खास बनाता है. विशाल ने खुश होकर कहा, 'मुझे मेरी लड़की मिल गई है और मैं उससे शादी करने जा रहा हूं.' 

दोनों की उम्र में 12 साल का अंतर 

साईं धनशिका का जन्म 20 नवंबर 1989 को तमिलनाडु में हुआ था और वर्तमान में उनकी उम्र 35 वर्ष है. वहीं, विशाल का जन्म 29 अगस्त 1977 को हुआ था, जो 47 वर्ष है. इसका मतलब है कि दोनों की उम्र में 12 साल का अंतर है.

एक्टिंग करती रहेंगी धनशिका

विशाल ने फैंस और मीडिया को भरोसा दिलाया कि धनशिका शादी के बाद भी अपना एक्टिंग करियर जारी रखेंगी. उन्होंने कहा, 'वह एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और मैं नहीं चाहता कि उनके टैलेंट को सीमित रखा जाए.'

एक्टिंग के बाद डायरेक्शन में विशाल

दिलचस्प बात यह है कि विशाल 'थुप्पारिवालन 2' के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की भी तैयारी कर रहे हैं. यह फिल्म 2017 की जासूसी थ्रिलर थुप्पारिवालन का सीक्वल है, जिसे मूल रूप से मैसस्किन ने निर्देशित किया था.  बजट के मुद्दों पर मैसस्किन से अलग होने के बाद विशाल ने निर्देशन की कमान संभाली है.

ये भी देखिए: कपूर खानदान में सबसे अमीर कौन? जानिए क्या है करीना, करिश्मा और रणबीर की कुल संपत्ति