BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

15 साल की दोस्ती, प्यार और अब शादी! कुछ ऐसी है साउथ एक्टर विशाल और साईं धनशिका की Love Story

Vishal and Sai Dhanshika Love Story: विशाल और साई धनशिका ने अपनी फिल्म योगी दा के प्री-रिलीज़ इवेंट में अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया है. कपल ने घोषणा की है कि उनकी शादी 29 अगस्त, 2025 को होगी.

Vishal and Sai Dhanshika Love Story: तमिल के सुपरस्टार विशाल और साई धनशिका 29 अगस्त को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कई महीनों से उन्हें लेकर मीडिया में बातें चल रही थी, जिस पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद विराम लग गया है. सोमवार को चेन्नई में 'योगी दा' प्रेस इवेंट के दौरान कपल ने अपने रिश्ते और शादी को कन्फर्म कर दिया. 

विशाल की होने वाली दुल्हनिया धनशिका ने कहा कि वे एक-दूसरे को 15 सालों से जानते हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में डेटिंग शुरू की है. उन्होंने कहा, 'विशाल और मैं 29 अगस्त को शादी करने की योजना बना रहे हैं. मैं विशाल को पिछले 15 सालों से जानती हूं. जब भी हम पहले मिले, वह मेरे साथ सम्मान से पेश आए. जब ​​मैं बहुत मुश्किल में थी, तो वह मेरे घर आए और मेरा साथ दिया. यह उनका बहुत प्यारा व्यवहार था.'

एक लंबी दोस्ती प्रेम कहानी में बदल गई

दोनों के बीच आपसी तारीफ और समर्थन के बंधन से शुरू हुआ रिश्ता आखिरकार प्यार में बदल गया. धनशिका ने कहा कि हमने हाल ही में बातचीत शुरू की और महसूस किया कि हम इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं. 

कपल ने एक खास बात बताया कि उनकी शादी 29 अगस्त को तय हुई है, जो कि विशाल का जन्मदिन भी है. यह दिन दूल्हे के लिए दोगुना खास बनाता है. विशाल ने खुश होकर कहा, 'मुझे मेरी लड़की मिल गई है और मैं उससे शादी करने जा रहा हूं.' 

दोनों की उम्र में 12 साल का अंतर 

साईं धनशिका का जन्म 20 नवंबर 1989 को तमिलनाडु में हुआ था और वर्तमान में उनकी उम्र 35 वर्ष है. वहीं, विशाल का जन्म 29 अगस्त 1977 को हुआ था, जो 47 वर्ष है. इसका मतलब है कि दोनों की उम्र में 12 साल का अंतर है.

एक्टिंग करती रहेंगी धनशिका

विशाल ने फैंस और मीडिया को भरोसा दिलाया कि धनशिका शादी के बाद भी अपना एक्टिंग करियर जारी रखेंगी. उन्होंने कहा, 'वह एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और मैं नहीं चाहता कि उनके टैलेंट को सीमित रखा जाए.'

एक्टिंग के बाद डायरेक्शन में विशाल

दिलचस्प बात यह है कि विशाल 'थुप्पारिवालन 2' के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की भी तैयारी कर रहे हैं. यह फिल्म 2017 की जासूसी थ्रिलर थुप्पारिवालन का सीक्वल है, जिसे मूल रूप से मैसस्किन ने निर्देशित किया था.  बजट के मुद्दों पर मैसस्किन से अलग होने के बाद विशाल ने निर्देशन की कमान संभाली है.

ये भी देखिए: कपूर खानदान में सबसे अमीर कौन? जानिए क्या है करीना, करिश्मा और रणबीर की कुल संपत्ति