BREAKING:
अग्नि-5 का नया अवतार, जानिए कितना खतरनाक है भारत की नई 'बंकर बस्टर' मिसाइल, जिसे लेकर टेंशन में आया पाकिस्तान-चीन       अमेरिका का 500% टैरिफ बिल, क्या रूस से तेल खरीद पर भारत को झेलनी पड़ेगी सजा? एस. जयशंकर ने जताई चिंता       बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन शुरू, विपक्ष ही नहीं NDA के अंदर भी इसे लेकर टेंशन, जानिए क्यों?       Aaj Ka Rashifal 3 July 2025: कौन-सी राशि को मिलेगा पैसा, किसे करना होगा संयम? जानिए आज का राशिफल       रूस, ईरान और पाकिस्तान का यार यूं ही नहीं बन बैठा है चीन! पर्दे के पीछे ड्रैगन की बड़ी चालबाजी, बिलबिला उठा अमेरिका       ब्रेकअप के बाद दिल टूटा है? ये 6 किताबें बन सकती हैं आपकी सबसे बड़ी हमदर्द       झांसी की वो रात जब घर की बहू ही बन गई हत्यारी, प्रेम, लालच और गोलियों की सनसनीखेज कहानी       Aaj Ka Rashifal 2 July 2025: मेष को भावुकता से नुकसान, धनु के लिए शुभ दिन, जानें बाकी राशियों की चाल       BPSC AE Exam 2025: 6 पेपर, 3 दिन और सख्त नियम, पूरी डिटेल यहां पढ़ें       Champagne Gold वेरिएंट लॉन्च हुआ Redmi Note 14 सीरीज़, कीमत ₹21,999 से शुरू, जानिए दमदार फीचर्स      

आमिर खान की ये 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपके विकेंड को बनाएगी खास

Aamir Khan Blockbuster Film: आमिर खान अगली बार सितारे ज़मीन पर में नज़र आएंगे. इस बीच वह अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में हैं.

Aamir Khan Blockbuster Film: आमिर खान सुपरस्टार 60 साल के हो गए हैं. एक्टर ने  'यादों की बारात' में एक बाल कलाकार के रूप में अपना सफर शुरू किया  और तब से वे लगातार आगे बढ़ रहे हैं. इस दौरान आमिर खान ने  'कयामत से कयामत तक', 'अंदाज़ अपना अपना', 'दिल चाहता है', '3 इडियट्स'  और  'दंगल' जैसी कई हिट फ़िल्में दी हैं.

आईए इस विकेंड आमिर खान की कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ जश्न मनाएं-

1. रंग दे बसंती  - नेटफ्लिक्स

सिद्धार्थ, शरमन जोशी, कुणाल कपूर और सोहा अली खान स्टारर 'रंग दे बसंती' युवाओं के लिए कभी पुरानी नहीं होती. आमिर खान ने हमें जीवन का एक सबक दिया जब उन्होंने कहा,  'जिंदगी जीने के दो ही दिन होते हैं... एक जो हो रहा है होने दो, बर्दाश्त करते जाओ... या फिर जिम्मेदारी उठाओ उसे  बदलने की.'

2. 3 इडियट्स  – प्राइम वीडियो

याद है जब आर माधवन ने कहा था,  'दोस्त फेल हो जाए तो दुख होता है... लेकिन दोस्त पहले आ जाए तो ज्यादा दुख होता है' और हम सभी हंस पड़े थे? आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी स्टारर यह फिल्म आपके दिलों में बसती है. 

3. पीके  – नेटफ्लिक्स

अगर आपने यह कॉमेडी-ड्रामा नहीं देखा है तो खुद को आमिर खान का फैन मत कहिए. सुपरस्टार एक एलियन के रूप में पृथ्वी पर आते है और अपना रिमोट कंट्रोल खो देते है, जो उसके ग्रह पर लौटने के लिए एक डिवाइस है. फिल्म बोर नहीं होने देगी और हर सीन में आपको हंसने पर मजबूर कर देगी. 

4. दंगल  – प्राइम वीडियो

आप इस फिल्म को मिस नहीं कर सकते क्योंकि  'हमारी छोरियां  छोरों से कम है के?' डायलॉग आपको पहलवानी का अनुभव कराएगी और संघर्ष की एक नई कहानी दिखाएगी. यह फिल्म पहलवान बहनों गीता और बबीता फोगट के जीवन पर आधारित है. 

5. मंगल पांडे: द राइजिंग  – प्राइम वीडियो

भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन बायोपिक में से एक 'मंगल पांडे'  एक भारतीय सैनिक के जीवन पर आधारित है, जिसे 1857 के भारतीय विद्रोह के लिए जाना जाता है. अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो अब सही समय है. मंगल पांडे के किरदार आमिर खान की एक्टिंग आपके रोंगटे खड़े कर देगा. 

6. दिल है के मानता नहीं  - यूट्यूब

क्या आप पहले से ही टाइटल ट्रैक गुनगुना रहे हैं? खैर, हम भी ऐसा ही कर रहे हैं. महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनकी बेटी पूजा भट्ट मुख्य भूमिका में थीं.

7. अंदाज़ अपना अपना  - प्राइम वीडियो

इस स्टार-स्टडेड प्रोजेक्ट में आमिर खान ने सलमान खान , रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. राजकुमार हिरानी निर्देशित यह फिल्म 2009 में रिलीज़ हुई थी.

8. राजा हिंदुस्तानी  - JioHotstar

आमिर खान और करिश्मा कपूर की यह फिल्म 90 के दशक के हर बच्चे ने कई बार देखी है। आखिरकार, हम सभी को आज भी  परदेसी परदेसी गाना बहुत पसंद है । क्या आप सहमत हैं?

9. गजनी  – G5

इस एक्शन-थ्रिलर में आमिर खान के प्रभावशाली शारीरिक परिवर्तन को हम कैसे भूल सकते हैं? सुपरस्टार ने एंटरोग्रेड एम्नेसिया से पीड़ित व्यक्ति के रूप में शानदार एक्टिंग की है. 

10. फ़ना – प्राइम वीडियो

2006 में आई इस फिल्म में आमिर खान और काजोल की केमिस्ट्री सबसे खास है. कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित  फना  जरूर देखनी चाहिए.

ये भी देखिए: आमिर खान की लेडी लव गौरी स्प्रैट कौन हैं? यहां जानिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट की 'पार्टनर' के बारे में 5 बातें