BREAKING:
दिल्ली में दुर्गा पूजा पर सियासी संग्राम! मोदी की तस्वीर पर AAP का वार, BJP ने भी किया पलटवार       Sushila Karki कौन हैं, जिन्हें Gen Z बनाना चाहते हैं नेपाल की प्रधानमंत्री? भारत से है गहरा नाता       साइकिल से लेकर शराबबंदी और अब ₹2 लाख तक... कैसे नीतीश कर रहे महिला वोट बैंक को साधने की तैयारी?       नेपाल की सड़कों पर हिंसा, 900 कैदी फरार, भारत ने यूपी, बिहार समेत सभी सीमाएं कीं सील       रूस-चीन-भारत ने मिलाया हाथ तो ट्रंप के बदले तेवर, अब मोदी की तारीफ कर बोले- खास है हमारी दोस्ती, दोनों जल्द करेंगे बात       प्रदर्शन, हिंसा और ओली का इस्तीफा, फिर चर्चा में लौटी राजशाही! क्या राजा की हो सकती है वापसी?       नेपाल में उथल-पुथल और राजनीतिक संकट का भारत पर कैसे पड़ सकता है असर? खतरे में निवेश और कनेक्टिविटी योजनाएं       Apple का iPhone 17 हुआ लॉन्च, 10 मिनट की चार्जिंग पर 8 घंटे का बैकअप, जानिए कीमत और फीचर्स       कौन हैं नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल, जो Gen Z प्रोटेस्ट के बाद सुर्खियों में? संभाल सकते हैं सत्ता       18 महीने की तैयारी के बाद लागू हुआ नया GST फ्रेमवर्क, Nirmala Sitharaman ने बताई इसके पीछे की पूरी जर्नी      

Kajol की को-एक्ट्रेस Noor Malvika Das का शव फ्लैट से मिला, आत्महत्या की चौंकाने वाली वजह आई सामने

'द ट्रायल' एक्ट्रेस नूर मालविका डिप्रेशन का शिकार होने के बाद आत्महत्या कर ली है. उनका सड़ा-गला शव शुक्रवार शाम उनके ही फ्लैट में पुलिस को मिला.

Noor Malvika Das Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस नूर मालविका दास ने मुंबई के ओशिवारा स्थित अपने फ्लैट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. जून 6 को पुलिस ने फ्लैट से बॉडी बरामद किया है.यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी. मालविका 2023 में आई वेब सीरीज 'द ट्रायल' में एक्ट्रेस काजोल संग नजर आई थी. मालविका एक्ट्रेस होने के साथ पूर्व एयर होस्टेस भी थी. 

पुलिस ने बताया कि 31 वर्षीय एक्ट्रेस का सड़ा-गला शव शुक्रवार शाम उनके ही फ्लैट में पुलिस को मिला. पड़ोसियों ने उनके अपार्टमेंट से दुर्गंध आने की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि जांच से पता चला है कि एक्ट्रेस ने मंगलवार शाम को अपने फ्लैट में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी और एक पड़ोसी ने पुलिस को दुर्गंध आने की सूचना दी.

पुलिस के मुताबिक, पुलिस दल ने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया तथा घटनास्थल पर एक मेज और रस्सी भी मिली. एक्ट्रेस डिप्रेशन का शिकार थी. और लगातार दवा ले रही थी. हालंकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है. 

पंचनामा होने के बाद बॉडी को जॉर्जियन सिद्धार्थ अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. वहीं परिवार से कॉन्टेक्ट होने के बावजूद कोई भी बॉडी लेने के लिए नहीं आया. इसके चलते पुलिस ने एक्ट्रेस का रविवार को ममदानी हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट एनजीओ की सहायता से उनका अंतिम संस्कार किया, जो शहर में लावारिस शवों के अंतिम संस्कार का काम संभालता है.

ये भी देखिए: Noida: कंपनी से निकाले गए दो युवकों ने महिला HR हेड से की छेड़छाड़, मामला दर्ज