BREAKING:
टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान      

Actress Usha: लिफ्ट के अंदर छेड़छाड़, साउथ सुपरस्टार को जड़ दिया थप्पड़, साउथ एक्ट्रेस उषा की आपबीती

Actress Usha: उषा ने कहा कि जब वह उनसे आमने-सामने मिलीं तो उन्होंने एक्ट्रेस को 'हॉटी' कहकर बुलाया. उनसे ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं थी. इस घटना के बाद उषा ने यह भी कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना कम हो गया.

Actress Usha: साउथ फिल्मों की स्टार  उषा हसीना ने एक इंटरव्यू के दौरान लिफ्ट में उनके साथ छेड़छाड़ की बात की है. ये छेड़छाड़ उनके साथ मलयालम सिनेमा के एक बड़े सुपरस्टार ने की थी. हालांकि, ये घटना 32 साल पुराना है लेकिन एक्ट्रेस ने आज इसका खुलासा किया है. 

उषा ने बताया कि उन्हें 1992 में गल्फ शो में हिस्सा लेना था. इस वक्त लिफ्ट के अंदर मलयालम सिनेमा के एक बड़े एक्टर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी, जिसका लोग काफी सम्मान करते थे. छेड़छाड़ के दौरान उषा ने बिना कुछ सोचे ही एक्टर को थप्पड़ जड़ दिया. 

एयरपोर्ट लिफ्ट में हुई बदसलूकी

उषा ने कहा, 'शो के बाद हम सभी एयरपोर्ट जाने का इंतजार कर रहे थे. सभी बहुत थके हुए थे. मोहनलाल ने हमें अपना सामान हॉल में लाने के लिए कहा. हर कोई वहां बैठ कर बात कर सकता था. मोनिशा, रेवती और सुकुमारी वहां थीं. मैं अपने सामान के साथ लिफ्ट में अंदर गईं.'

उन्होंने कहा, 'तब एक्टर भी वहीं थे. उन्होंने पूछा कि क्या हम नीचे जा रहे हैं. मैं खुशी-खुशी लिफ्ट में चढ़ गया. जब लिफ्ट का दरवाज़ा बंद हुआ, तो उसने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया. मैंने उसे पीटा. तब तक लिफ्ट अगली मंजिल पर पहुंच चुकी थी.'

दोस्तों ने की थी निंदा

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'सुकुमारी भी लिफ्ट में घुसी और मुझसे पूछा कि क्या बात है. मैंने उन्हें बताया कि क्या हुआ. मैं ये बात सबको बताऊंगा. लेलेटन ने भी मेरे बारे में पूछा. मैंने उसे सब कुछ बता दिया. लेलेटन और सुकुमारी ने मुझे सांत्वना दी. उषा ने कहा, 'उन्होंने कहा कि मैंने सही तरीके से प्रतिक्रिया दी.'

उषा ने कहा कि लेकिन वह तो समस्याओं की शुरुआत थी. 'अहांगारी' नाम तब तक उषा का पड़ चुका था. सुपरस्टार्स पर उंगली उठाने के लिए हमेशा उषा को दोषी ठहराया जाता था. उषा ने कहा कि जब वह उनसे आमने-सामने मिलीं तो उन्होंने एक्ट्रेस को 'हॉटी' कहकर बुलाया. उनसे ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं थी. इस घटना के बाद उषा ने यह भी कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना कम हो गया.

Mohanlaal के साथ शुरू किया था करियर

उषा ने 'किर्यतम' और 'चेंगकोल' में मोहनलाल की छोटी बहन की भूमिका निभाई। उषा ने फिल्म 'नोकेथा डोरथ कन्नुमनट' से एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की. यह संयोग ही है कि इस फिल्म में भी मोहनलाल ही हीरो हैं. इन वर्षों में उषा ने लगभग 70 मलयालम फिल्मों में काम किया है. फिल्म के लिए हसीना का नाम बदलकर उषा कर दिया गया.

ये भी देखिए: Nitin Gadkari: अब गाड़ी खरीदना हुआ सस्ता, कबाड़ में नहीं जाएंगे पुराने वाहन, नितिन गडकरी ने किया ये एलान