BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

Sonakshi-Zaheer Wedding: 'सभी चुनौतियों को हमने जीता...', हो गई शादी, एक-दूजे के हुए सोनाक्षी और जहीर, तस्वीरें आई सामने

Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने सिविल मैरिज कर ली है, जिसके बाद दोनों ने शादी का ऐलान करते हुए इंस्टाग्राम पर खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है.

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. उन्होंने सात साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार शादी कर ली. शादी की रस्में शुक्रवार से ही शुरू हो गई थीं. शादी में परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए, जो कि काफी सिम्पल रखी गई. 

पहले दिन मेहंदी सेरेमनी और शनिवार को घर रामायणा में एक खास पूजा रखी गई थी. आज फाइनली कपल ने शादी कर ली है. खास बात ये रही है कि कपल की शादी हिंदू या मुस्लिम रीति-रिवाज से नहीं बल्कि उन्होंने सिविल मैरिज की है. इससे पहले जहीर के पिता इकबाल रतनसी ने साफ कर दिया था कि सोनाक्षी धर्म नहीं बदलने वाली हैं. 

शादी के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने क्रिम कलर की खूबसूरत साड़ी पहना है. जबकि सिंपल ज्वैलरी के साथ बालों में सफेद फूल लगाया हुआ है. वहीं जहीर वाइट कलर के कुर्ते पजामे में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने शादी को चमक-धमक से दूर बोहद साधारण रखा, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. 

अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए न्यूली मैरिड कपल ने कैप्शन में लिखा- 'आज ही के दिन, सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक दूसरे की आँखों में प्यार को उसके सबसे शुद्ध रूप में देखा और उसे थामे रखने का फैसला किया. आज उस प्यार ने हमें सभी चुनौतियों और जीत के माध्यम से मार्गदर्शन किया है… इस पल तक ले गया… जहाँ हमारे दोनों परिवारों और हमारे दोनों देवताओं के आशीर्वाद से… हम अब पति और पत्नी हैं. यहां प्यार, उम्मीद और एक दूसरे के साथ सभी खूबसूरत चीजें हैं, अब से लेकर हमेशा के लिए ❤️'

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर की शादी का फंक्शन बास्टियन में होस्ट किया गया. सेलिब्रेशन में हुमा कुरैशी, साकिब सलीम, अदिति राव हैदरी, सिद्धार्थ, अर्पिता खान, आयुष शर्मा समेत सेलिब्रिटीज ने शिरकत की. शादी के बाद ल्हा-दुल्हन ने पैपराजी को मिठाई और गिफ्ट भी बांटी. 

ये भी देखिए: Sonakshi-Zaheer Wedding: क्या शादी के बाद Sonakshi Sinha बदलेंगी धर्म? जहीर के पिता ने दिया हैरान करने वाला बयान