BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

Shahrukh Khan की तबीयत बिगड़ी, अहमदाबाद के KD अस्पताल में कराए गए भर्ती

किंग खान अहमदाबाद में अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे, जहां उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. फैंस को इस खबर ने परेशान करके रख दी है. उनकी टीम केकेआर आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है.

बॉलिवुड के सुपरस्टार शाहरुख की अचानक तबियत खराब होने से अहमदाबाद के KD अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर कल अहमदाबाद में IPL का पहला प्ले ऑफ देखने पहुंचे थे.

इस दौरान चिलचिलाती गर्मी की वजह से उन्हें लू लगने से डिहाइड्रेशन हो गया, जिसकी वजह से उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. खबर से फैंस में काफी नाराजगी है. वो उनके स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे हैं. 

 

बता दें कि बीते दिन शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2024 के फाइनल में पहुंच गई है. पहले क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था, जिसके बाद शाहरुख काफी खुश थे.

 

मैच जीतने की खुशी में उन्होंने मैदान में उतरकर अपना सिग्नेचर पोज भी दिया था. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी सुहाना और बेटे अबराम भी मौजूज थे. वो अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में घूमकर अपने फैंस का अभिवादन भी स्वीकार किया. टीम की जीत से उनकी खुशी सातवें आसमान पर थी.

ये भी देखिए: Noida: नोएडा की प्लाई कंपनी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां