BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

Katrina Kaif के डीपफेक वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, फ्लूएंट फ्रेंच बोलती आई नजर

डीपफेक वीडियो ने सबको हारन कर रख दिया है. ऐसे में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी इससे बच नहीं पाई हैं. उनके 2017 के वीडियो का AI जेनरेट एडिटेड फेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

कई बॉलीवुड सेलेब्स के बाद एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस फ्लूएंट फ्रेंच बोलती नजर आ रही है. ये एडिटेड फेक वीडियो तब का है, जब 2017 में एक्ट्रेस सलमान खान संग मुंबई में फोटोग्राफर बीना काक के बुक लॉन्चिंग में शामिल हुई थी. डीपफेक वीडियो वह इस किताब की चर्चा फ्रेंच में कर रही हैं. हालांकि ये वीडियो फ्रेंच वॉयसओवर एआई-जनरेटेड है, लेकिन उनके स्पीच से कोई भी छेड़छाड़ नहीं की गई है. इसे लेकर एक्ट्रेस की ओर से अब तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. 

वीडियो के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस के फैंस और यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि, 'हे भगवान, डीपफेक डरावने होते जा रहे हैं.' वहीं एक दुसरे यूजर ने कहा कि, 'एआई, अपने सर्वोत्तम स्तर पर है.' एक अन्य यूजर ने कहा कि,  'मैं इस फेक वीडियो का लगभग दीवाना हो गया था.' वहीं कई यूजर्स ने वीडियो को असली मानकर एक्ट्रेस की खूब तारीफ करते भी नजर आए. इस दौरान उन्होंने इस वीडियो को अद्भुत बताया है. 

बात वर्क फ्रंट की करें तो, एक्ट्रेस को आखिरी बार हिंदी और तमिल फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति के साथ देखा गया था. इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने निर्देशित किया था. यह फिल्म फ्रेडरिक डार्ड के फ्रांसीसी उपन्यास ले मोंटे-चार्ज पर आधारित है. यह जनवरी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म कहानी बताती है कि कैसे एक अप्रत्याशित क्रिसमस की पूर्व संध्या दो अजनबियों की दुनिया को उलट-पुलट कर देती है.