BREAKING:
टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान      

Katrina Kaif के डीपफेक वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, फ्लूएंट फ्रेंच बोलती आई नजर

डीपफेक वीडियो ने सबको हारन कर रख दिया है. ऐसे में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी इससे बच नहीं पाई हैं. उनके 2017 के वीडियो का AI जेनरेट एडिटेड फेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

कई बॉलीवुड सेलेब्स के बाद एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस फ्लूएंट फ्रेंच बोलती नजर आ रही है. ये एडिटेड फेक वीडियो तब का है, जब 2017 में एक्ट्रेस सलमान खान संग मुंबई में फोटोग्राफर बीना काक के बुक लॉन्चिंग में शामिल हुई थी. डीपफेक वीडियो वह इस किताब की चर्चा फ्रेंच में कर रही हैं. हालांकि ये वीडियो फ्रेंच वॉयसओवर एआई-जनरेटेड है, लेकिन उनके स्पीच से कोई भी छेड़छाड़ नहीं की गई है. इसे लेकर एक्ट्रेस की ओर से अब तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. 

वीडियो के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस के फैंस और यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि, 'हे भगवान, डीपफेक डरावने होते जा रहे हैं.' वहीं एक दुसरे यूजर ने कहा कि, 'एआई, अपने सर्वोत्तम स्तर पर है.' एक अन्य यूजर ने कहा कि,  'मैं इस फेक वीडियो का लगभग दीवाना हो गया था.' वहीं कई यूजर्स ने वीडियो को असली मानकर एक्ट्रेस की खूब तारीफ करते भी नजर आए. इस दौरान उन्होंने इस वीडियो को अद्भुत बताया है. 

बात वर्क फ्रंट की करें तो, एक्ट्रेस को आखिरी बार हिंदी और तमिल फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति के साथ देखा गया था. इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने निर्देशित किया था. यह फिल्म फ्रेडरिक डार्ड के फ्रांसीसी उपन्यास ले मोंटे-चार्ज पर आधारित है. यह जनवरी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म कहानी बताती है कि कैसे एक अप्रत्याशित क्रिसमस की पूर्व संध्या दो अजनबियों की दुनिया को उलट-पुलट कर देती है.