BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

Raveena Tandon के सपोर्ट में क्यों उतरीं Kangana Ranaut? क्या एक्ट्रेस की कार ने महिला को मारी थी टक्कर!

मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि रोड रेज की घटना के दौरान रवीना टंडन की कार किसी से नहीं टकराई. सीसीटीवी फुटेज में महिलाएं कार के पास दिखीं, लेकिन टक्कर नहीं लगी. इस घटना के बाद एक्ट्रेस कंगना रनोत ने रवीना टंडन को मामले में सपोर्ट किया है.

कंगना रनौत ने मुंबई में हाल ही में रवीना टंडन पर हुए हमले के बाद उनका सपोर्ट करती नजर आईं. उन्होंने इस घटना को हिंसक बताया है और इसकी निंदा की है. कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरिज पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. 

उन्होंने स्टोरिज पर लिखा- 'रवीना टंडन जी के साथ जो हुआ, वह बेहद चिंताजनक है; अगर विपरीत समूह में 5-6 और लोग होते, तो उन्हें लिंच कर दिया जाता है. हम इस तरह के रोड रेज की निंदा करते हैं. उन लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्हें इस तरह के हिंसक और जहरीले व्यवहार से बचना चाहिए.'

इससे पहले, मुंबई पुलिस ने रवीना टंडन से जुड़ी रोड रेज की घटना की जांच करते हुए पुष्टि की थी और बताया था कि उनकी कार किसी से नहीं टकराई थी. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक व्यक्ति ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया था कि, रवीना के ड्राइवर ने उसकी मां को टक्कर मारी और मारपीट की. वीडियो में स्थानीय लोगों को रवीना और उनके ड्राइवर पर तीन महिलाओं पर हमला करने का आरोप लगाते हुए दिखाया गया है. वायरल वीडियो में रवीना को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'कृपया मुझे मत मारो.'

जब पुलिस ने छानबीन की तो खार स्थित इमारत के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज में महिलाएं एक्ट्रेस की कार के पास दिखाई दे रही थीं, लेकिन कार ने उन्हें टक्कर नहीं मारी थी. 

मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि, यह घटना शनिवार रात बांद्रा के कार्टर रोड पर हुई. हालांकि कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन खार पुलिस स्टेशन में स्टेशन डायरी दर्ज की गई है. उनके ड्राइवर ने कथित तौर पर वाहन से तीन लोगों को टक्कर मारी, जिसके बाद भीड़ गुस्सा हो गई और इसके कारण विवाद हो गया.

ये भी देखिए: Mandi Exit Poll: किंग VS क्वीन- कंगना रनौत की मंडी सीट का क्या है माहौल? राजा साहब क्वीन के सामने टेक देंगे घुटने