BREAKING:
टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान      

Raveena Tandon के सपोर्ट में क्यों उतरीं Kangana Ranaut? क्या एक्ट्रेस की कार ने महिला को मारी थी टक्कर!

मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि रोड रेज की घटना के दौरान रवीना टंडन की कार किसी से नहीं टकराई. सीसीटीवी फुटेज में महिलाएं कार के पास दिखीं, लेकिन टक्कर नहीं लगी. इस घटना के बाद एक्ट्रेस कंगना रनोत ने रवीना टंडन को मामले में सपोर्ट किया है.

कंगना रनौत ने मुंबई में हाल ही में रवीना टंडन पर हुए हमले के बाद उनका सपोर्ट करती नजर आईं. उन्होंने इस घटना को हिंसक बताया है और इसकी निंदा की है. कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरिज पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. 

उन्होंने स्टोरिज पर लिखा- 'रवीना टंडन जी के साथ जो हुआ, वह बेहद चिंताजनक है; अगर विपरीत समूह में 5-6 और लोग होते, तो उन्हें लिंच कर दिया जाता है. हम इस तरह के रोड रेज की निंदा करते हैं. उन लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्हें इस तरह के हिंसक और जहरीले व्यवहार से बचना चाहिए.'

इससे पहले, मुंबई पुलिस ने रवीना टंडन से जुड़ी रोड रेज की घटना की जांच करते हुए पुष्टि की थी और बताया था कि उनकी कार किसी से नहीं टकराई थी. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक व्यक्ति ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया था कि, रवीना के ड्राइवर ने उसकी मां को टक्कर मारी और मारपीट की. वीडियो में स्थानीय लोगों को रवीना और उनके ड्राइवर पर तीन महिलाओं पर हमला करने का आरोप लगाते हुए दिखाया गया है. वायरल वीडियो में रवीना को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'कृपया मुझे मत मारो.'

जब पुलिस ने छानबीन की तो खार स्थित इमारत के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज में महिलाएं एक्ट्रेस की कार के पास दिखाई दे रही थीं, लेकिन कार ने उन्हें टक्कर नहीं मारी थी. 

मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि, यह घटना शनिवार रात बांद्रा के कार्टर रोड पर हुई. हालांकि कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन खार पुलिस स्टेशन में स्टेशन डायरी दर्ज की गई है. उनके ड्राइवर ने कथित तौर पर वाहन से तीन लोगों को टक्कर मारी, जिसके बाद भीड़ गुस्सा हो गई और इसके कारण विवाद हो गया.

ये भी देखिए: Mandi Exit Poll: किंग VS क्वीन- कंगना रनौत की मंडी सीट का क्या है माहौल? राजा साहब क्वीन के सामने टेक देंगे घुटने