Padma Bhushan Award: मिथुन चक्रवर्ती के संग बॉलीवुड की इस बड़ी हस्ती को मिला पद्म भूषण, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित
मिथुन चक्रवर्ती और प्रसिद्ध गायिका उषा उत्थुप को आज 22 अप्रैल को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. ये पूरी इंडस्ट्री के लिए खुशी से भरा पल रहा है.

Padma Bhushan Award: बॉलीवुड के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. इंडस्ट्री के दो दिग्गज को पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया. दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती और पॉपुलर सिंगर उषा उत्थुप को सोमवार 22 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से सम्मानित किया है. इन्हें ये अवार्ड कला के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा दिया गया है. मिथुन ने पुरस्कार मिलने की खुशी अपने फैंस संग शेयर भी की है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक्टर ने कहा कि, 'मैं बहुत खुश हूं. मैंने अपनी लाइफ में कभी किसी से अपने लिए नहीं मांगा. जब मुझे फोन आया कि आपको पद्म भूषण दिया जा रहा है, तो मैं एक मिनट के लिए चुप हो गया, मुझे इसकी उम्मीद ही नहीं थी और जिस चीज की आपको कोई उम्मीद ही न हो, वो मिल जाए तो खुशी होती है.'
आपको बता दें कि, मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण भारतीय सिनेमा में उनके योगदान और सामाजिक कामों में भी एक्टिव रहने के लिए मिला है. मिथुन चक्रवर्ती का बॉलीवुड में काफी लंबा करियर रहा है. उन्होंने पिछले 47 सालों के अपने करियर में लगभग 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
वहीं, उषा उत्थुप ने कई गानों को अपनी आवाज दी है. उषा उत्थुप एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध गायिका हैं. उनके संगीत ने गायन की अपनी अनूठी शैली के माध्यम से भारतीयों की पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. हाल ही में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सनसनी माइली साइरस के गाने फ्लावर्स को कवर करने के बाद इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.