BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

नेपाल में जन्मे, 10वीं के बाद छोड़ी पढ़ाई, 15 साल की उम्र में आया मुंबई, आज 1.5 करोड़ रुपये का है मालिक, कौन है वो एक्टर?

बहुत से लोग बचपन से ही अपने सपनों को पूरा करने की चाह रखते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही लोग हिम्मत दिखाकर आगे बढ़ कर अपने सपनों को पूरा कर पाते हैं. ऐसे ही कुछ एक्टर रोहित सराफ उन्हीं चुनिंदा लोगों में से एक हैं जिन्होंने बड़ा सपना देखा और उसे पूरा करने के लिए जी जान मेहनत भी की और आज 28 साल के रोहित सराफ हिंदी सिनेमा के फेमस एक्टर बन चुके हैं.

बहुत से लोग बचपन से ही अपने सपनों को पूरा करने की चाह रखते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही लोग हिम्मत दिखाकर आगे बढ़ कर अपने सपनों को पूरा कर पाते हैं. ऐसे ही कुछ एक्टर रोहित सराफ उन्हीं चुनिंदा लोगों में से एक हैं जिन्होंने बड़ा सपना देखा और उसे पूरा करने के लिए जी जान मेहनत भी की और आज 28 साल के रोहित सराफ हिंदी सिनेमा के फेमस एक्टर बन चुके हैं. 

उन्होंने अपने बचपन में कई कठिनाइयों का सामना किया बहुत से उतार-चढ़ाव देखे लेकिन कभी हार नहीं मानी और इसी का नतीजा है कि आज रोहित फ़ोर्ब्स इंडिया की रेपुटटेड 30 टॉप लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.

कैसे हुई रोहित की जर्नी की शुरुआत

रोहित सराफ नेपाल के रहने वाले हैं जिनका जन्म एक भारतीय परिवार में हुआ. कुछ समय बाद रोहित का परिवार नेपाल से दिल्ली शिफ्ट हो गया. जब रोहित मात्र 12 साल के थे तो उनके पिता का निधन हो गया, इसके बाद रोहित ने अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए अपनी दसवीं की पढ़ाई छोड़ एक्टर बनने के लिए मुंबई चले आए.

रोहित ने अपने करियर की शुरुआत टीवी एड्स और टीवी शोज़ से की. उन्होंने बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर और एक बूंद इश्क जैसे शोज़ में काम किया. बड़े पर्दे पर उनका सफर 2016 में डियर ज़िंदगी से शुरू हुआ. इसके बाद उन्होंने हिचकी (2018),द स्काई इज़ पिंक (2019), और लूडो (2020)जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ मिसमैच्ड ने उन्हें असली पहचान दिलाई.

2024 ने बदली रोहित की दुनिया

रोहित को पहली बार लीड हीरो के रूप में 2024 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड में देखा गया. वह सोशल मीडिया पर भी बेहद पॉपुलर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. फिल्मों के अलावा‌ वह अपनी कमाई को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने 2022 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा के लिए 1 करोड़ रुपये की फीस ली थी. उनकी कुल संपत्ति लगभग 25 करोड़ रुपये बताई जाती है. साल 2020 में उन्हें द टाइम्स मोस्ट डिजायरेबल मेन की लिस्ट में भी शामिल किया गया था.

मिलती है बैक टू बैक फिल्म

रोहित के पास अब फिल्मों की कमी नहीं उन्हें आए दिन बड़ी फिल्मों के ऑफर्स आते रहते हैं बताया जा रहा है कि अब जल्द ही रोहित मणिरत्नम की तमिल फिल्म ठग लाइफ और धर्मा प्रोडक्शंस की रोमांटिक कॉमेडी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी‌‌ में नजर आने वाले हैं.

रोहित सराफ से जब इंटरव्यू के दौरान पूछा गया उनके कामयाबी का राज क्या है तो उन्होंने कहा,'सपने उन्हीं के होते हैं जिनमें हिम्मत होती है. मुझे हर दिन एक नए सपने के साथ जागने की हिम्मत रखनी होगी.'

 

यह भी देखें:असम का झुमर डांस क्या है, जिस आदिवासी नृत्य कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल? जानिए इसके इतिहास से लेकर सब कुछ