Saif Ali Khan: इस विकेंड देखिए सैफ अली खान की ये ब्लॉबस्टर फिल्में, कभी हंसाया तो कभी एक्शन में दिखाया दम
Saif Ali Khan: सैफ अली खान ने साल 1993 में आई फिल्म 'परंपरा' के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद उन्होंने दिल्लगी (1994), मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994), कच्चे धागे (1999) और हम साथ-साथ हैं (1999) जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया.

Saif Ali Khan: बॉलीवुड के दमदार एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बीते 16 अगस्त 2024 को 54 साल के हो गए. उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. 90 के दशक से अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है. जूनियर पटौदी का जन्म 16 अगस्त 1970 को नई दिल्ली में हुआ था. वह एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं . सैफ को फिल्मों में शानदार योगदान के लिए साल 2010 में पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
आइए एक नजर उनकी शानदार फिल्मों पर डालते हैं, जिसमें उन्होंने दमदार एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीत लिया. इस विकेंड आप इन फिल्मों के साथ अपना मनोरंजन कर सकते हैं.
हम साथ साथ हैं (1999)
सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' (Ham Sath Sath Hain) में सैफ अली खान के अलावा सलमान खान, सैफ अली खान, मोहनीश बहल, तबु, सोनाली बेंद्रे, करिश्मा कपूर, आलोक नाथ, रीमा लागू, नीलम कोठारी और महेश ठाकुर लीड रोल में थे. इस फिल्म सैफ के चंचल किरदार को बेहद पसंद किया गया था. यह फिल्म साल 1999 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
ओमकारा (2006)
'ओमकारा' (Omkara) में सैफ अली खान ने लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया था, जो बहुत सराहा गया. यह एक क्राइम-ड्रामा फिल्म थी. फिल्म को विशाल भारद्वाज ने निर्देशित किया था. 'ओमकारा' में सैफ के अलावा अजय देवगन, सैफ अली खान, विवेक ओबराय, करीना कपूर, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा और बिपाशा बसु लीड रोल में थे.
कुर्बान (2009)
सैफ अली खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'कुर्बान' (kurbaan) लोगों को खूब पसंद आई थी. यह जौहर की एक कहानी पर आधारित है जिसका निर्देशन रेंसिल डिसिल्वा ने किया था. फिल्म को करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया था.
कल हो ना हो (2003)
'कल हो ना हो' (Kal Ho Na Ho) एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें सैफ अली खान ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसका निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था. इस फिल्म में जया बच्चन, शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा लीड रोल में थे. इसे लोगों का भरपूर प्यार मिला था.
लव आज कल (2009)
रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफल दर्ज की थी. फिल्म में सैफ के साथ दीपिका पादुकोण भी हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. फिल्म में ऋषि कपूर और गिसेली मोंटेरो भी नजर आए. इसने दुनिया भर में 120 करोड़ रुपये की कमाई की, जो साल की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्म बन गई थी.
बाजार (2018)
थ्रिलर ड्रामा फ़िल्म बाजार' (Bazaar) में सैफ़ अली ख़ान , नवोदित रोहन विनोद मेहरा , राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह लीड रोल में हैं. फिल्म मनी, पावर और बिजनेस की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो काफी हद तक शेयर बाजार पर आधारित है. फिल्म में सैफ़ अली ख़ान की एक्टिंग और स्टाइल को लोगों ने खूब पसंद किया था.
कॉकटेल (2012)
सैफ़ अली ख़ान की 'कॉकटेल' (Cocktail) रोमांटिक-कॉमेडी फ़िल्म है जिसका निर्देशन होमी अदजानिया ने किया था. फ़िल्म में सैफ के अलावा दीपिका पादुकोण, डियाना पेंटी, डिम्पल कपाडिया, बोमन ईरानी और रणदीप हूडा लीड रोल में है. फिल्म के गाने से लेकर सैफ की एक्टिंग ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था.
हैप्पी एंडिंग (2014)
सैफ अली खान की फिल्म हैप्पी एंडिंग (Happy Ending) को देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है , जिसे राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में सैफ के अलावा इलियाना डिक्रूज और गोविंदा लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Rajkummar Rao ने अपनी पहली सैलरी से खरीदा था देसी घी, एक्टर ने सुनाए संघर्ष के कई अनसुने किस्से