BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

Rajkummar Rao ने अपनी पहली सैलरी से खरीदा था देसी घी, एक्टर ने सुनाए संघर्ष के कई अनसुने किस्से

Rajkummar Rao: राजकुमार राव बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपने अलग किरदार के दम पर लोगों के बीच में जगह बनाने में सफल रहे. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है. संघर्ष ऐसे कि पहली सैलरी से उन्होंने सबसे पहले घर का राशन का समान खरीदा था.

Rajkummar Rao: एक्टर राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) संग अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. वह आज बॉलीवुड में अलग-अलग किरदार निभाकर मशहूर हो चुके हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके घर में आर्थिक तंगी थी. एक्टर ने 'स्त्री 2' के प्रमोशन के दौरान अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कई अनसुने किस्से बताए. उन्होंने कहा कि उनके लिए 300 रुपये मिलना बड़ी बात थी, जिसे उन्होंने किराने का सामान खरीदने में खर्च कर दिया था. 

जाकिर के शो में जब राजकुमार राव से उनकी पहली सैलरी के बारे में पूछा गया और पूछा गया कि उन्होंने उस पैसे का क्या किया तो राजकुमार ने भावुक होकर अपनी पुरानी यादें ताज़ा कीं. अपने हाई स्कूल के दिनों को याद करते हुए राजकुमार ने कहा, "मैं हाई स्कूल में था जब मैं एक सात साल की लड़की को उसके घर पर डांस सिखाने जाता था. उसे ट्रेनिंग देने के लिए मुझे 300 रुपये मिलते थे."

300 रुपये की पहली सैलरी से खरीदा था देसी घी

उन्होंने आगे कहा, "पहली बार जब मुझे मेरी पहली सैलरी मिली तो मुझे लगता है कि वह 50 रुपये के छह नोट थे . मैं बहुत खुश था क्योंकि उन दिनों मेरे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. मैंने अपनी पहली सैलरी किराने का सामान खरीदने में खर्च की और सब कुछ खरीदने के बाद, मेरे पास कुछ पैसे बचे तो मैंने देसी घी खरीदा. हमारे लिए रोटी पर घी लगाना बहुत बड़ी बात थी."

संघर्ष से राजकुमार ने बनाई नई पहचान

राजकुमार का जन्म 1984 में सत्य प्रकाश यादव और कमलेश यादव के घर हुआ था. उनके पिता हरियाणा राजस्व विभाग में सरकारी कर्मचारी थे. 40 वर्षीय एक्टर ने 2016 में अपने पिता और 2019 में अपनी मां को खो दिया. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान से एक्टिंग सिखी है. उन्होंने 2010 में 'लव सेक्स और धोखा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.  इसके बाद 'क्वीन', 'बरेली की बर्फी' , 'स्त्री', 'लूडो' और 'काई पो चे' में अपने शानदार एक्टिंग लोगों का दिल जीत लिया. 

ये भी देखिए: Stree 2: दिमाग हिला देगा 'स्त्री 2' का फर्स्ट रिव्यू, स्वतंत्रता दिवस महफिल लुटने को तैयार Shraddha Kapoor, advance booking ने मचाई धमाल