BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

Stree 2: दिमाग हिला देगा 'स्त्री 2' का फर्स्ट रिव्यू, स्वतंत्रता दिवस महफिल लुटने को तैयार Shraddha Kapoor, advance booking ने मचाई धमाल

Stree 2: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' को लेकर बज बना हुआ है. फिल्म कल यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म इंडस्ट्री से इसे लेकर शानदार रिव्यू सामने आ रही है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही कमाल कर दिया है.

Stree 2 advance booking: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस 2024 (Independence Day 2024) बड़े पैमाने पर ओपनिंग के लिए तैयार है. इसी दिन दो और बड़ी हिंदी फिल्में अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेद' भी रिलीज होने वाली है. जो 15 अगस्त 2024 (15 August 2024) को 'स्त्री 2' से टकराएगी. हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि ये दोनों ही फिल्में 'स्त्री 2' के आसपास भी नहीं है. एडवांस बुकिंग में भी ही 'स्त्री 2' ने कमाल कर दिया है. 

'स्त्री 2' होगी दर्शकों की पहली पसंद 

Sacnilk.com की नई रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्त्री 2' (Stree 2 advance booking) ने पहले दिन भारत में एडवांस बिक्री में 11.37 करोड़ रुपये की भारी कमाई की है. फिल्म की एडवांस बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट शेयर करते हुए पोर्टल ने कहा कि 'स्त्री 2' ने पहले दिन अब तक 381878 टिकटें बेची हैं.

'स्त्री 2' रिव्यू

एक्टर, राइटर और मॉडल कुलदीप ने अपने इंस्टाग्राम पर 'स्त्री 2' का रिव्यू शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'माई गॉड! क्या शानदार फिल्म है. मंत्रमुग्ध कर देने वाली - 4/5 स्टार. शानदार स्क्रिप्टेड फिल्म, जिसमें मजाकिया डायलॉग और लीड कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस है. ये बॉलीवुड की बेस्ट फिल्मों में से एक है. हॉरर जॉनर, एक ऐसा जॉनर जिसमें बॉलीवुड निर्देशकों ने ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं किया है. फुल ऑन रोलर कोस्टर राइड है .'

'खेल खेल में' और 'वेद' की एडवांस बुकिंग

'स्त्री 2' की तुलना में Sacnilk.com ने बताया कि 'खेल खेल में' (Khel Khel Mein advance booking) ने 15001 टिकटें बेची हैं और भारत में अब तक एडवांस बिक्री में 55.33 लाख रुपये का कारोबार किया है. Sacnilk.com की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट के मुताबिक, 'वेदा' (Vedaa advance booking) ने भी भारत में पहले दिन 23335 टिकटें बेचकर 56.57 लाख रुपये का कारोबार किया. 

15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली फ़िल्में

Independence Day movie releases: दिलचस्प बात यह है कि तमिल एक्टर विक्रम की 'थंगालान', जिसे पा रंजीत ने निर्देशित किया है और पुरी जगन्नाथ की डबल आईस्मार्ट , जिसमें संजय दत्त के साथ तेलुगु स्टार राम पोथिनेनी हैं, भी स्वतंत्रता दिवस 2024 पर रिलीज हो रही हैं. कीर्ति सुरेश की राजनीतिक ड्रामा 'रघु थाथा' और रवि तेजा की 'मिस्टर बच्चन' भी 15 अगस्त को रिलीज़ होगी. 

'स्त्री 2', 'खेल खेल में' और 'वेदा' में कौन मारेगा बाजी

स्त्री 2018 की हिट हॉरर-कॉमेडी स्त्री का बहुप्रतीक्षित सीक्वल है, जिसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं, जबकि 'वेदा' में जॉन अब्राहम और शरवरी लीड रोल में हैं. इस बीच अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' के साथ सिनेमाघरों में आ रहे हैं. ये सभी फ़िल्में पांच दिन के वीकेंड पर दर्शकों का ध्यान खींचने की होड़ में हैं, क्योंकि 19 अगस्त (सोमवार) को रक्षा बंधन मनाया जाएगा, लेकिन 'स्त्री 2' अच्छी शुरुआत के लिए स्पष्ट रूप से पसंदीदा है. 

ये भी देखिए: Independence Day movie releases: 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो रही है ये तीन बड़ी फिल्में, लंबी छुट्टी पर कर लें प्लानिंग

Tags: