BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

Independence Day movie releases: 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो रही है ये तीन बड़ी फिल्में, लंबी छुट्टी पर कर लें प्लानिंग

Independence Day movie releases: 15 अगस्त 2024 को साल की तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है, जिसमें जॉन अब्राहम, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और अक्षय कुमार तक नजर आने वाले हैं.

Independence Day movie releases: भारत 15 अगस्त (August 15) को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day ) मनाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में फ़िल्म प्रेमियों के लिए एक तोहफ़ा है. इस दौरान 3 बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हने वाली है. ये सभी फिल्में शुक्रवार नहीं बल्कि, स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को रिलीज होगी. इसके जरिए दर्शकों को भी 4 दिनों की लंबी छुट्टी रक्षाबंधन तक यानी 19 अगस्त तक का समय मिलेगा. ऐसे में निर्माताओं को भी इसका भरपूर लाभ मिलने की उम्मीद है. 

बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेने के लिए तैयार तीन प्रमुख फिल्में हैं- जॉन अब्राहम (John Abraham) की 'वेदा', श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की 'स्त्री 2', और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'खेल खेल में' एक दिन ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. ऐसे में फैंस के एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे तीन ऑप्शन रहेंगे. 

स्त्री 2 (Stree 2)

स्त्री 2 2018 की हिट हॉरर फिल्म स्त्री का मच अवेटेड सीक्वल फिल्म है. फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी सहित कई स्टार कलाकार शामिल हैं. ये फिल्म कई रोमांचक सीन के लिए जाना जाता है. इसमें कई डरावने और कॉमेडी मोमेंट दर्शकों को देखने को मिलेगा. 

खेल खेल में (Khel Khel Mein)

अक्षय कुमार ने अक्सर स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति और सामाजिक ड्रामा फ़िल्में रिलीज़ की हैं. इसी के साथ वह 15 अगस्त को साल की अपनी तीसरी फ़िल्म 'खेल खेल में' रिलीज़ करने के लिए तैयार हैं. फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ ने किया है. इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जायसवाल और फरदीन खान जैसे प्रभावशाली कलाकार हैं. कहा जा रहा है कि यह फ़िल्म 2016 की इतालवी फ़िल्म 'परफ़ेक्ट स्ट्रेंजर्स' की रीमेक है.

वेदा (Vedaa)

निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित और निर्मित, 'वेदा' एक एक्शन-थ्रिलर है जिसमें जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म पहले 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 15 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है.

फिल्म वितरक राज बंसल ने कहा, 'स्त्री 2' एक बड़ी फिल्म है जो पहले दिन 24 करोड़ रुपये तक कमा सकती है. मुझे लगता है कि 'वेदा' 6.6-5 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ दूसरी सबसे अच्छी फिल्म होगी और 'खेल खेल में' 4 करोड़ रुपये से ज़्यादा की ओपनिंग नहीं ले पाएगी.'

ये भी देखिए: Hardik Pandya को मिल गई अपनी दिलरुब? इस ब्रिटिश सिंगर संग रोमांटिक तस्वीरें आई सामने