BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

Independence Day movie releases: 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो रही है ये तीन बड़ी फिल्में, लंबी छुट्टी पर कर लें प्लानिंग

Independence Day movie releases: 15 अगस्त 2024 को साल की तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है, जिसमें जॉन अब्राहम, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और अक्षय कुमार तक नजर आने वाले हैं.

Independence Day movie releases: भारत 15 अगस्त (August 15) को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day ) मनाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में फ़िल्म प्रेमियों के लिए एक तोहफ़ा है. इस दौरान 3 बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हने वाली है. ये सभी फिल्में शुक्रवार नहीं बल्कि, स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को रिलीज होगी. इसके जरिए दर्शकों को भी 4 दिनों की लंबी छुट्टी रक्षाबंधन तक यानी 19 अगस्त तक का समय मिलेगा. ऐसे में निर्माताओं को भी इसका भरपूर लाभ मिलने की उम्मीद है. 

बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेने के लिए तैयार तीन प्रमुख फिल्में हैं- जॉन अब्राहम (John Abraham) की 'वेदा', श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की 'स्त्री 2', और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'खेल खेल में' एक दिन ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. ऐसे में फैंस के एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे तीन ऑप्शन रहेंगे. 

स्त्री 2 (Stree 2)

स्त्री 2 2018 की हिट हॉरर फिल्म स्त्री का मच अवेटेड सीक्वल फिल्म है. फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी सहित कई स्टार कलाकार शामिल हैं. ये फिल्म कई रोमांचक सीन के लिए जाना जाता है. इसमें कई डरावने और कॉमेडी मोमेंट दर्शकों को देखने को मिलेगा. 

खेल खेल में (Khel Khel Mein)

अक्षय कुमार ने अक्सर स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति और सामाजिक ड्रामा फ़िल्में रिलीज़ की हैं. इसी के साथ वह 15 अगस्त को साल की अपनी तीसरी फ़िल्म 'खेल खेल में' रिलीज़ करने के लिए तैयार हैं. फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ ने किया है. इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जायसवाल और फरदीन खान जैसे प्रभावशाली कलाकार हैं. कहा जा रहा है कि यह फ़िल्म 2016 की इतालवी फ़िल्म 'परफ़ेक्ट स्ट्रेंजर्स' की रीमेक है.

वेदा (Vedaa)

निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित और निर्मित, 'वेदा' एक एक्शन-थ्रिलर है जिसमें जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म पहले 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 15 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है.

फिल्म वितरक राज बंसल ने कहा, 'स्त्री 2' एक बड़ी फिल्म है जो पहले दिन 24 करोड़ रुपये तक कमा सकती है. मुझे लगता है कि 'वेदा' 6.6-5 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ दूसरी सबसे अच्छी फिल्म होगी और 'खेल खेल में' 4 करोड़ रुपये से ज़्यादा की ओपनिंग नहीं ले पाएगी.'

ये भी देखिए: Hardik Pandya को मिल गई अपनी दिलरुब? इस ब्रिटिश सिंगर संग रोमांटिक तस्वीरें आई सामने