BREAKING:
बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग       पुलिस की गाड़ी फूंकी, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागें... चुनाव के बीच बिहार के गोपालगंज में क्यों भड़की हिंसा?      

कंगना रनौत का चेहरा तक क्यों नहीं देखना चाहते हैं शंकराचार्य? अविमुक्तेश्वरानंद ने एक्ट्रेस पर लगाए ये संगीन आरोप

Shankaracharya Avimukteshwarananda on Kangana Ranaut: कंगना रनौत अपने कई बयानों से सुर्खियों और विवादों में रहती हैं. अब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद उनके एक पुराने बयान पर भड़कते नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि वह कंगना का चेहरा तक नहीं देखना चाहते हैं.

Shankaracharya Avimukteshwarananda on Kangana Ranaut: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद इन दिनों अपने कई बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल में ही पीएम मोदी को लेकर कहा था कि उनके हाथों गलत काम करवाए जा रहे हैं और वह इसके लिए उनकी चिंता करते हैं. अब वह एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर भड़कते नजर आए. उन्होंने कंगना के 5 साल पहले दिए बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. जिसमें कंगना ने कहा था कि बीफ या कोई अन्य मांस खाने में कुछ भी गलत नहीं है. 

कंगना के इस बयान पर ही शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने एएए मीडिया से बात करते हुए नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा, 'उन पर किसी और ने आरोप नहीं लगाया है, उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया है. यह बात सार्वजनिक है. उन्होंने इस बारे में कोई अफसोस भी जाहिर नहीं किया है. उन्होंने अभी तक कोई पश्चाताप नहीं किया है.'

शंकराचार्य ने कहा वह नहीं देखना चाहते हैं कंगना का शक्ल

शंकराचार्य से जब पूछा गया कि क्या वे कंगना रनौत के बयान पर कमेंट नहीं करना चाहते हैं? इस सवाल पर वह भड़क गए और उन्होंने कहा, 'कोई सवाल नहीं. ऐसे व्यक्ति की शक्ल नहीं देखना चाहते, पाप लगेगा हमको. ऐसे व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहेंगे. पाप लगेगा हमको.' इन दिनों इस तरह के कई बयान से शंकराचार्य मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जब सांसद में 'हिन्दू हिंसा' वाला भाषण दिया कि तो शंकराचार्य ने उनका बचाव करते हुए कहा कि राहुल गांधी के भाषण को तोड़-मरोड़ कर  उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. 

कंगना ने अपने ट्विट में क्या कहा था?

बता दें कि कंगना रनौत ने 24 मई 2019 को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'बीफ या कोई अन्य मांस खाने में कुछ भी गलत नहीं है. यह धर्म के बारे में नहीं है.' हालांकि कंगना पिछले कई सालों से शाकाहारी जीवन जी रही हैं. कई मौके पर उन्होंने ये बात स्वीकारी भी हैं. अब वह धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहती हैं और कई तस्वीरें भी शेयर करती हैं. कंगना के बयान के बाद उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी, जिसे बाद में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था. 

ये भी देखिए: Bigg Boss OTT 3 Winner: संघर्ष शानदार तो जीत बेमिसाल, बिग बॉस जीत सना मकबूल ने रचा इतिहास, कभी 100 रुपये के लिए भी किए ये काम