BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

कंगना रनौत का चेहरा तक क्यों नहीं देखना चाहते हैं शंकराचार्य? अविमुक्तेश्वरानंद ने एक्ट्रेस पर लगाए ये संगीन आरोप

Shankaracharya Avimukteshwarananda on Kangana Ranaut: कंगना रनौत अपने कई बयानों से सुर्खियों और विवादों में रहती हैं. अब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद उनके एक पुराने बयान पर भड़कते नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि वह कंगना का चेहरा तक नहीं देखना चाहते हैं.

Shankaracharya Avimukteshwarananda on Kangana Ranaut: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद इन दिनों अपने कई बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल में ही पीएम मोदी को लेकर कहा था कि उनके हाथों गलत काम करवाए जा रहे हैं और वह इसके लिए उनकी चिंता करते हैं. अब वह एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर भड़कते नजर आए. उन्होंने कंगना के 5 साल पहले दिए बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. जिसमें कंगना ने कहा था कि बीफ या कोई अन्य मांस खाने में कुछ भी गलत नहीं है. 

कंगना के इस बयान पर ही शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने एएए मीडिया से बात करते हुए नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा, 'उन पर किसी और ने आरोप नहीं लगाया है, उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया है. यह बात सार्वजनिक है. उन्होंने इस बारे में कोई अफसोस भी जाहिर नहीं किया है. उन्होंने अभी तक कोई पश्चाताप नहीं किया है.'

शंकराचार्य ने कहा वह नहीं देखना चाहते हैं कंगना का शक्ल

शंकराचार्य से जब पूछा गया कि क्या वे कंगना रनौत के बयान पर कमेंट नहीं करना चाहते हैं? इस सवाल पर वह भड़क गए और उन्होंने कहा, 'कोई सवाल नहीं. ऐसे व्यक्ति की शक्ल नहीं देखना चाहते, पाप लगेगा हमको. ऐसे व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहेंगे. पाप लगेगा हमको.' इन दिनों इस तरह के कई बयान से शंकराचार्य मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जब सांसद में 'हिन्दू हिंसा' वाला भाषण दिया कि तो शंकराचार्य ने उनका बचाव करते हुए कहा कि राहुल गांधी के भाषण को तोड़-मरोड़ कर  उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. 

कंगना ने अपने ट्विट में क्या कहा था?

बता दें कि कंगना रनौत ने 24 मई 2019 को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'बीफ या कोई अन्य मांस खाने में कुछ भी गलत नहीं है. यह धर्म के बारे में नहीं है.' हालांकि कंगना पिछले कई सालों से शाकाहारी जीवन जी रही हैं. कई मौके पर उन्होंने ये बात स्वीकारी भी हैं. अब वह धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहती हैं और कई तस्वीरें भी शेयर करती हैं. कंगना के बयान के बाद उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी, जिसे बाद में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था. 

ये भी देखिए: Bigg Boss OTT 3 Winner: संघर्ष शानदार तो जीत बेमिसाल, बिग बॉस जीत सना मकबूल ने रचा इतिहास, कभी 100 रुपये के लिए भी किए ये काम