Indian 2 Twitter Review: फिल्म देख Kamal Hasan पर क्यों भड़के लोग? फिल्म की स्टोरी पर यूजर्स ने कही ये बात
Indian 2 Twitter Review: कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. एक्टर के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब वो भारी संख्या में सिनेमाघर में पहुंचकर फिल्म का लुफ्त उठा रहे हैं. दर्शक फिल्म तो देख ही रहे हैं, इसके अलावा वो सोशल मीयिया पर इसका रिव्यू भी दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि लोग फिल्म देखने के बाद क्या कह रहे हैं.

Indian 2 Twitter Review: साल 1996 में आई निर्देशक एस शंकर की फिल्म 'इंडियन' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, जिसके 28 साल बाद इसका सिक्वल 'इंडियन 2' सिनेमाघरों में आज यानी 12 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में कमल हसन लीड रोल में हैं, जिन्होंने एक सेनापति की भूमिका निभा रहे हैं. वह एक वृद्ध स्वतंत्रता सेनानी जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है. इसका म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है.
फिल्म से कमल के फैंस को काफी उम्मीद थी, लेकिन अब लगता है उनके इन उम्मीदों पर पानी फिर गया है. ओपनिंग डे पर फिल्म देखने भारी संख्या में दर्शक सिनेमाघर पहुंचे, जहां उन्हें निराशा हाथ लगी. 'इंडियन 2' देखने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसका रिव्यू कर रहे हैं और बता रहे हैं कि उन्हें ये फिल्म कैसी लगी? आप भी इन रिव्यू के आधार पर फिल्म देखने का प्लान बना सकते हैं. तो आईए यहां हम आपको कुछ रिव्यू की झलक दिखाते हैं, जो यूजर्स ने अपने एक्स हैंडल पर दिए हैं.
एक यूजर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ''इंडियन 2' एक पुरानी और उबाऊ फिल्म है. हालांकि, फिल्म ईमानदार संदेश देने की कोशिश करती है, लेकिन यह बिना किसी उचित भावना और नाटक के उबाऊ तरीके से किया गया है. शंकर ने अपनी पुरानी फिल्मों की पटकथा को दोहराने की कोशिश की, लेकिन जादू को फिर से बनाने में असफल रहे. सेनापति की एंट्री के साथ लगभग 20 मिनट तक फिल्म की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन उसके बाद यह नीचे की ओर जाती रही.'
वहीं फिल्म देखकर आए एक अन्य यूजर ने लिखा- 'फिल्म का फर्स्ट हाफ अच्छा रहा. कमल हसन सर की एंट्री बवाल रही. सिद्धार्थ, प्रिया भवानी अपने रोल में अच्छे हैं. फर्स्ट हाफ पूरी तरह से फिल्म की टोन सेट करने पर आधारित है.'
एक दूसरे यूजर फिल्म को 5 में से 3.25 रेटिंग देते हुए लिखा- 'सभी तत्वों से भरपूर एक पूर्ण व्यावसायिक मनोरंजक फिल्म है. सिद्धार्थ पहले भाग में कुछ हिस्से अच्छे हैं और दूसरे भाग में कुछ भारतीय थाथा हिस्से अच्छे हैं. पूर्वानुमानित पटकथा और भावनात्मक जुड़ाव गायब था.'
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'निर्देशक एस शंकर 28 साल बाद 'इंडियन 2' के जरिए निश्चित रूप से दर्शकों से जुड़ने में विफल रहे हैं. कमल हसन के लिए कई लुक आज़माए हैं, लेकिन दुख की बात है कि वे सभी काम नहीं आया. क्लाइमेक्स फाइट सीक्वेंस के अलावा, जो फिर से अन्नियन से मिलता-जुलता है, कोई भी सेगमेंट वास्तव में प्रभाव नहीं डालता है.'
एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'आप इतनी घटिया फिल्म नहीं बना सकते, वो भी शंकर और कमल की. 'इंडियन 1' के लिए यह बहुत बड़ी शर्म की बात है. फिल्म पहले 20 मिनट के बाद ही बेकार हो जाती है, सलाह, वर्मा, क्लाइमेक्स फाइट और इतनी बोरिंग स्क्रीनप्ले की अधिकता. सब कुछ बनावटी लगता है.'
केरल की मार्शल आर्ट मास्टर ने किया मुकदमा दायर
आपको बता दें कि इससे पहले केरल की मार्शल आर्ट 'वर्मा कलाई' के हेड टीचर आसन राजेंद्रन ने 'इंडियन 2' की रिलीज रोकने के लिए मुकदमा दायर किया है. उनका आरोप है कि कमल हासन ने 'इंडियन' के पहले पार्ट की शूटिंग के दौरान उनसे 'वर्मा कलाई' की तकनीकों के लिए उनसे सलाह ली थी. उस वक्त फिल्म में आसन राजेंद्रन को क्रेडिट भी दिया गया था, लेकिन आसन राजेंद्रन अब इसलिए नाराज हैं कि 'वर्मा कलाई' की उनकी बताई तकनीकों को कमल हासन ने उनकी इजाजत के बिना 'इंडियन 2' में इस्तेमाल किया है.