Dune Prophecy teaser: पॉपुलर सीरीज का धमाकेदार टीजर जारी, तब्बू की एक झलक न मिलने से नाराज हुए फैंस
'ड्यून: प्रोफेसी' का दमदार टीजर रिलीज कर दिया गया है. लोग इसे खूब पसंद भी करे रहे हैं. हालंकि फैंस को टीजर में तब्बू की झलक नहीं मिलने से फैंस नाराज हुए.
.jpg)
Dune Prophecy teaser: ड्यून एक पॉपुलर फ्रेंचाइजी सीरीज हो चुकी है. इसकी अगली सीरीज ड्यून: प्रोफेसी का दमदार टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. सीरीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू भी नजर आने वाली हैं.
हालांकि, उनके फैंस ट्रेलर में उनकी एक झलक पाने को तरस गए. सीरीज की कहानी दो हरकोनेन बहनों के इर्द-गिर्द घूमेगी जो मानव जाति के भविष्य को खतरे में डालने वाली ताकतों से लड़ती हैं सीरीज में तब्बू सिस्टर फ्रांसेस्का का किरदार निभाएंगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीरीज में तब्बू सिस्टर फ्रांसेस्का का किरदार निभाएंगी. 'ड्यून: प्रोफेसी' की कहानी ब्रायन हर्बर्ट और केविन जे एंडरसन के लिखे उपन्यास सिस्टरहुड ऑफ ड्यून से प्रेरित है. इसके पहले सीजन में छह एपिसोड हैं. उम्मीद की जा रही है कि इसमें भी सीजन के छह एपिसोड होंगे.
सीरीज की कहानी दो हरकोनेन बहनों के इर्द-गिर्द घूमेगी जो मानव जाति के भविष्य को खतरे में डालने वाली ताकतों से लड़ती हैं, और एक प्रसिद्ध संप्रदाय की स्थापना करती हैं, जिसे बेने गेसेरिट के नाम से जाना जाता है.
'ड्यून: प्रोफेसी' में तब्बू के अलावा एमिली वॉटसन, ट्रैविस फिमेल, ओलिविया विलियम्स, मार्क स्ट्रॉन्ग, एडवर्ड डेविस और अन्य भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.