चिरंजीवी और वैजयंती माला समेत कई हस्तियों को मिला पद्म पुरस्कार, राष्ट्रपति ने दिया देश दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान
चिरंजीवी और वैजयंती माला को गुरुवार यानी 9 मई को नई दिल्ली में पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया. सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया.
.jpeg)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चिरंजीवी और वैजयंती माला को गुरुवार यानी 9 मई को नई दिल्ली में पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया. सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया. इस पुरस्कार की घोषणा इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की गई थी.
चिरंजीवी, वैजयंती माला के अलावा ये हुए सम्मानित
सिनेमा जगत से चिरंजीवी, वैजयंती माला और मशहूर नर्तकी पद्मा सुब्रमण्यम को पद्म विभूषण के लिए चुना गया था. सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश दिवंगत एम फातिमा बीवी और "बॉम्बे समाचार" के मालिक होर्मुसजी एन कामा को भी इस नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया.
मरणोपरांत भी हुए सम्मानित
पद्म भूषण से सम्मानित होने वालों में जस्टिस एम. फातिमा बीवी (मरणोपरांत), होरमसजी एन. कामा, डॉ. अश्विन बालाचंद मेहता, सत्य व्रत मुखर्जी (मरणोपरांत), ओ. राजगोपाल, तोगदान रिनपोछे (मरणोपरांत), प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा, कैप्टन विजयकांत (मरणोपरांत) व कुंदन रमणलाल व्यास शामिल हैं.
चिरंजीवी और वैजयंती माला का योगदान
68 साल के एक्टर चिरंजीवी 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. 2006 में चिरंजीवी को पद्म भूषण मिल चुका है. 87 साल की वैजयंती माला 50- 60 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं, जिन्होंने 13 साल की उम्र में तमिल फिल्म से करियर शुरू किया था. उन्होंने आशा, नया दौर, साधना, मधुमती जैसी बेहतरीन फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं.
पीएम मोदी समेत गृह मंत्री रहे शामिल
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित थे. देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से पद्म पुरस्कार, तीन श्रेणियों - पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री में प्रदान किए जाते हैं. पुरस्कार विभिन्न विषयों या गतिविधियों के क्षेत्रों में दिए जाते हैं, जैसे कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा आदि.