BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

डॉक्टर से दिखाने गए Varun Dhawan को क्यों आया गुस्सा, बोले- तेरे को अंदर आना है?, देखें Video

वरुण धवन को हाल में ही क्लिनिक के बाहर पैपराजी पर नाराजगी जाहिर करते हुए देखा गया. जहां से उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

एक्टर वरुण धवन काफीकम मौके पर गुस्सा जाहिर करते दिखते हैं. लेकिन हाल में ही एक्टर क्लिनिक के बाहर बड़े ही सख्त अंदाज में नजर आए. दरअसल, एक्टर को डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया, जहां पैपराजी ने उनसे फोटो क्लिक करवाने की रिक्वेस्ट की. पैपराजी के इस बात पर एक्टर नाराज हो गए और अपना गुस्सा उतारते दिखें.

उन्होंने पैपराजी से कहा- 'तेरे को अंदर आना है?' एक्टर के इस बिहेव को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. हालांकि, कुछ लोग उन्हें सही ठहराते हुए पैपराजी की खिंचाई भी कर रहे हैं. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस इस पर प्रतीक्रिया भी दे रहे हैं. 

धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी. फिल्म में उन्के साथ जाह्नवी कपूर नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. यह शशांक खैतान की वरुण धवन के साथ तीसरी फिल्म है. फिल्म में रोहित सराफ, मनीष पॉल, सान्या मल्होत्रा ​​और अक्षय ओबेरॉय लीड रोल में नडर आएंगे.