BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

शराब की लत में बर्बाद कर दिए 20 साल, फिर 50 साल की उम्र में इस फिल्म ने दिलाई पहचान, जानिए कौन है इस वो बॉलीवुड का मशहूर एक्टर

मशहूर एक्टर, राइटर और सिंगर पीयूष मिश्रा ने अपनी जिन्दगी में बड़े सघर्ष देखे हैं. उनकी शराब की लत ने उनकी जिन्दगी के कई साल बर्बाद कर दिए.

फिल्म इंडस्ट्री में सफलता की कोई गारंटी नहीं है. हर साल, हजारों लोग अगला सुपरस्टार या सिर्फ एक एक्टर बनने की उम्मीद में भारत में सिनेमा के अलग-अलग में काम ढ़ूंढते हैं, लेकिन इसमें बहुत कम ही सफल होते हैं और जो लोग सफल होते हैं, उनमें से भी कई लोगों को अपनी सफलता पाने से पहले सालों या फिर दशकों तक इंतजार और संघर्ष करना पड़ता है. तो आज हम आपको एक ऐसे एक्टर की कहानी सुनाने जा रहे हैं.जिसने अपने जीवन के 20 साल नशे की लत में बर्बाद कर दिए. फिर उसे एक बड़ा ब्रेक तब मिला जब वह लगभग 50 साल का हो गया था. 

जी हां, हम बात कर रहे हैं. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, राइटर और सिंगर पीयूष मिश्रा की. वह लगभग चार दशकों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें सफलता पिछले 10-15 सालों में ही मिली है. हाल ही में लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने माना कि उस देरी की वजह उनकी शराब की लत थी. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने 80 के दशक में शराब पीना शुरू किया था और अगले 20 सालों तक वह शराब की लत से घिरें थे.

'मैंने प्यार किया' का एक्टर को मिला था ऑफर

न्होंने कहा, 'उस शराब के दौर ने सब कुछ नष्ट कर दिया, मुझे आश्चर्य है कि मैं उससे जीवित कैसे बाहर आया.' इस दौरान एक ने दिल्ली में थिएटर में काम किया और 'दिल से', 'ब्लैक फ्राइडे' और 'गुलाल' जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं भी कीं, जिससे उन्हें सफलता तो नहीं मिली लेकिन नोटिस किया गया. हालांकि, वह दौर भी था जब पीयूष मिश्रा कुछ बड़ी फिल्मों से चूक गए थे. दरअसल,  1989 में उन्हें 'मैंने प्यार किया' की पेशकश की गई, जो उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. पीयूष ने लल्लनटॉप को बताया कि उन्होंने इस भूमिका से इनकार कर दिया, जो फिर सलमान खान के पास गई और उन्हें स्टार बना दिया.

पीयूष मिश्रा को 50 के करीब सफलता

2011 तक पीयूष मिश्रा को 'रॉकस्टार' जैसी बड़ी फिल्मों में रोल मिलने लगे, जिसमें वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. हालांकि, वे लगभग हमेशा छोटी भूमिकाएं थीं. यह 2012 की दो पार्ट वाली एक्शन सीरीज 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' थी, जिसने उनके जीवन और करियर को बदल दिया. फिल्म में उन्हें लिरिक्स राइटर के तौर पर भी जाना जाता है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई और इसी के साथ 49 साल की उम्र में पीयूष मिश्रा के करियर को एक नया जीवन मिला.

ये भी देखिए: व्हाट्सऐप ने भारत छोड़ने की दे दी चेतावनी, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान