BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

शराब की लत में बर्बाद कर दिए 20 साल, फिर 50 साल की उम्र में इस फिल्म ने दिलाई पहचान, जानिए कौन है इस वो बॉलीवुड का मशहूर एक्टर

मशहूर एक्टर, राइटर और सिंगर पीयूष मिश्रा ने अपनी जिन्दगी में बड़े सघर्ष देखे हैं. उनकी शराब की लत ने उनकी जिन्दगी के कई साल बर्बाद कर दिए.

फिल्म इंडस्ट्री में सफलता की कोई गारंटी नहीं है. हर साल, हजारों लोग अगला सुपरस्टार या सिर्फ एक एक्टर बनने की उम्मीद में भारत में सिनेमा के अलग-अलग में काम ढ़ूंढते हैं, लेकिन इसमें बहुत कम ही सफल होते हैं और जो लोग सफल होते हैं, उनमें से भी कई लोगों को अपनी सफलता पाने से पहले सालों या फिर दशकों तक इंतजार और संघर्ष करना पड़ता है. तो आज हम आपको एक ऐसे एक्टर की कहानी सुनाने जा रहे हैं.जिसने अपने जीवन के 20 साल नशे की लत में बर्बाद कर दिए. फिर उसे एक बड़ा ब्रेक तब मिला जब वह लगभग 50 साल का हो गया था. 

जी हां, हम बात कर रहे हैं. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, राइटर और सिंगर पीयूष मिश्रा की. वह लगभग चार दशकों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें सफलता पिछले 10-15 सालों में ही मिली है. हाल ही में लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने माना कि उस देरी की वजह उनकी शराब की लत थी. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने 80 के दशक में शराब पीना शुरू किया था और अगले 20 सालों तक वह शराब की लत से घिरें थे.

'मैंने प्यार किया' का एक्टर को मिला था ऑफर

न्होंने कहा, 'उस शराब के दौर ने सब कुछ नष्ट कर दिया, मुझे आश्चर्य है कि मैं उससे जीवित कैसे बाहर आया.' इस दौरान एक ने दिल्ली में थिएटर में काम किया और 'दिल से', 'ब्लैक फ्राइडे' और 'गुलाल' जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं भी कीं, जिससे उन्हें सफलता तो नहीं मिली लेकिन नोटिस किया गया. हालांकि, वह दौर भी था जब पीयूष मिश्रा कुछ बड़ी फिल्मों से चूक गए थे. दरअसल,  1989 में उन्हें 'मैंने प्यार किया' की पेशकश की गई, जो उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. पीयूष ने लल्लनटॉप को बताया कि उन्होंने इस भूमिका से इनकार कर दिया, जो फिर सलमान खान के पास गई और उन्हें स्टार बना दिया.

पीयूष मिश्रा को 50 के करीब सफलता

2011 तक पीयूष मिश्रा को 'रॉकस्टार' जैसी बड़ी फिल्मों में रोल मिलने लगे, जिसमें वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. हालांकि, वे लगभग हमेशा छोटी भूमिकाएं थीं. यह 2012 की दो पार्ट वाली एक्शन सीरीज 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' थी, जिसने उनके जीवन और करियर को बदल दिया. फिल्म में उन्हें लिरिक्स राइटर के तौर पर भी जाना जाता है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई और इसी के साथ 49 साल की उम्र में पीयूष मिश्रा के करियर को एक नया जीवन मिला.

ये भी देखिए: व्हाट्सऐप ने भारत छोड़ने की दे दी चेतावनी, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान