BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

Battle Of Galwan Teaser: 'ज़ख्म लगे तो मेडल, मौत दिखे तो सलाम...', 'बैटल ऑफ गलवान' के टीज़र से सलमान खान ने मचाया तहलका

सलमान खान अपनी पिछली फिल्म की नाकामी के बाद अब देशभक्ति से भरी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के जरिए दमदार वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म में सलमान खान भारतीय सेना के बहादुर अफसर कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जो 200 जवानों के साथ दुश्मन से भिड़ते नजर आएंगे. गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित यह फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Battle Of Galwan Teaser: सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर पिछली फिल्म 'सिकंदर' से मिली निराशा के बाद अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी की तैयारी में हैं. इस बार भाईजान देशभक्ति और वीरता से भरी एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' लेकर आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस फिल्म का टीज़र सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर रिलीज किया गया, जिसने रिलीज होते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह भर दिया.

गलवान की बर्फीली वादियों से शुरू होता है टीज़र

टीज़र की शुरुआत गलवान घाटी के शानदार लेकिन कठिन भूगोल से होती है. बर्फ से ढकी ऊंची पहाड़ियां, तेज बहती नदी और सन्नाटे से भरा माहौल दर्शकों को सीधे उस संघर्षपूर्ण इलाके में ले जाता है, जहां भारतीय जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया था. इसी बीच सलमान खान की दमदार आवाज गूंजती है, जो फिल्म का माहौल तुरंत देशभक्ति के रंग में रंग देती है.

कर्नल संतोष बाबू के रोल में सलमान खान

टीज़र में सलमान खान भारतीय सेना के बहादुर अधिकारी कर्नल बी. संतोष बाबू के किरदार में नजर आते हैं. वह अपने 200 जवानों को प्रेरित करते हुए कहते हैं,
'जवानों याद रहे, ज़ख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना और कहना – आज नहीं, फिर कभी.'

यह डायलॉग न सिर्फ रोंगटे खड़े कर देता है, बल्कि भारतीय सैनिकों की सोच और जज्बे को भी बखूबी दिखाता है.

सलमान खान अपने सैनिकों के साथ 'जय बजरंग बली' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हैं, जो टीज़र में जोश और ऊर्जा भर देते हैं.

घायल होकर भी डटे रहने का जज़्बा

टीज़र में एक सीन ऐसा भी है, जहां सलमान खान घायल अवस्था में अपने जवानों के सामने खड़े नजर आते हैं. उनके हाथ में कोई आधुनिक हथियार नहीं, बल्कि सिर्फ एक मोटी लकड़ी की लाठी है. उनके पीछे भी कुछ जवान लाठियों के साथ देश की रक्षा के लिए डटे दिखते हैं. इसी दौरान सलमान मुस्कुराते हुए कहते हैं,
'मौत से क्या डरना, उससे तो आना ही है.'

यह संवाद फिल्म के साहसिक और भावनात्मक पहलू को और मजबूत कर देता है.

गलवान संघर्ष पर आधारित है फिल्म

'बैटल ऑफ गलवान' जून 2020 में भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुए वास्तविक सैन्य संघर्ष पर आधारित है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस संघर्ष में लगभग 200 भारतीय सैनिकों ने 1,200 चीनी सैनिकों के खिलाफ अद्भुत बहादुरी दिखाते हुए अपने क्षेत्र की रक्षा की थी. फिल्म उसी ऐतिहासिक और साहसिक घटना को बड़े पर्दे पर जीवंत करने की कोशिश है.

अप्रैल में होगी फिल्म रिलीज

सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म अपूर्व लाखिया के निर्देशन में तैयार की गई है. मेकर्स ने घोषणा की है कि 'बैटल ऑफ गलवान' 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीज़र से साफ है कि यह फिल्म सिर्फ एक एक्शन मूवी नहीं, बल्कि भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और जज्बे को सलाम करने वाली कहानी होगी.

सलमान खान के फैंस के लिए यह फिल्म उनके 60वें साल की एक खास पेशकश मानी जा रही है, जिससे एक बार फिर भाईजान बड़े पर्दे पर देशभक्ति का तूफान लाने को तैयार हैं.

ये भी देखिए: 

Salman Khan's Rs 2,900 Crore Net Worth: गैलेक्सी अपार्टमेंट से पनवेल फार्महाउस तक, सलमान खान की लग्जरी लाइफ पर एक नजर