BREAKING:
बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग       पुलिस की गाड़ी फूंकी, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागें... चुनाव के बीच बिहार के गोपालगंज में क्यों भड़की हिंसा?      

जब पत्नी के सम्मान के लिए कुक को नौकरी से निकाला... राजकुमार राव की जिंदगी से एक सच्ची कहानी

राजकुमार राव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ बदतमीज़ी करने वाले कुक को तुरंत नौकरी से निकाल दिया. यह घटना उनके रिश्ते में सम्मान और बराबरी की मिसाल पेश करती है. राजकुमार और पत्रलेखा की जोड़ी इंडस्ट्री में एक-दूसरे के लिए प्यार और समर्थन के लिए जानी जाती है.

Rajkummar Rao - Patralekhaa Love Story: राजकुमार राव न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक ऐसे पति भी हैं जो अपनी पत्नी पत्रलेखा के सम्मान को सबसे ऊपर रखते हैं. हाल ही में एक यूट्यूब शो में उन्होंने एक ऐसी सच्ची घटना शेयर किया, जिसने उनके फैंस के दिलों में उनके लिए इज़्ज़त और बढ़ा दी.

राजकुमार राव कॉमेडियन रौनक राजानी के शो में पहुंचे थे. बातचीत के दौरान रौनक ने शेयर किया कि कैसे वह एक कुक को नौकरी से नहीं निकाल पाए, जिसने उनकी पत्नी के साथ बदतमीज़ी की थी. इस पर राजकुमार मुस्कुराए और बोले, 'मैंने वो किया है!'

बेहतरीन खाना, लेकिन...

राजकुमार ने बताया कि उनके घर एक कुक काम करता था — उम्र लगभग 50 साल, खाना शानदार बनाता था. राजकुमार ने हंसते हुए कहा, 'मैं पहली बार घर पर इतना अच्छा वेज मैक्सिकन खाना खा रहा था. वरना तो बस हरी सब्ज़ी और चावल मिलते थे.'

लेकिन फिर एक दिन पत्रलेखा ने उनसे कहा, 'ये कुक मुझसे ठीक से बात नहीं करता... लगता है कुछ गड़बड़ है.' राजकुमार ने नोटिस किया कि वाकई कुक उनके साथ बेहद सम्मान से बात करता लेकिन पत्रलेखा से टेढ़े मुंह बात करता. 

और फिर जो हुआ...

राजकुमार ने बिना देर किए फैसला लिया. उन्होंने आगे बताया- तीसरे दिन जब उसने पत्रलेखा से बात की, मैंने देख लिया. फिर मैंने उसे बुलाया और कहा – 'आप अपना बैग पैक कीजिए और निकल जाइए.' शो में मौजूद सभी लोगों ने राजकुमार के इस कदम पर जोरदार तालियां बजाईं.

रिश्ता जो सम्मान से बना है

राजकुमार और पत्रलेखा सिर्फ एक-दूसरे के जीवनसाथी नहीं, बल्कि एक-दूसरे के सबसे बड़े Cheerleader भी हैं. वे अक्सर एक-दूसरे के काम की तारीफ सोशल मीडिया पर करते हैं.

पत्रलेखा ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि लोग यह मानते हैं कि उनका करियर राजकुमार की वजह से आसान रहा होगा. लेकिन उन्होंने कहा, 'जब आप खुद की पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हों, तो यह कभी आसान नहीं होता.'

नवंबर 2021 में शादी

राजकुमार और पत्रलेखा की शादी नवंबर 2021 में हुई थी. ये जोड़ी उन कम ही कपल्स में से है जो हर मोड़ पर एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं, और यह कहानी इसका सबसे खूबसूरत उदाहरण है. 

यह सिर्फ एक कहानी नहीं, एक रिश्ते की गहराई की मिसाल है – जहां प्यार, सम्मान और आत्मसम्मान की जगह सबसे ऊपर है.

ये भी देखिए: एक्टर मुकुल देव ने 54 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, माइकल जैक्सन की नकल से मिला था पहला चेक