BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

Kuberaa X (Twitter) Review: गॉड लेवल की एक्टिंग! धानुष का कमाल, Kuberaa को फैंस ने बताया - मस्ट वॉच

Kuberaa X (Twitter) Review: 'Kuberaa' ने रिलीज के साथ ही ट्विटर पर धमाल मचा दिया है. धानुष की इस फिल्म को फैंस ने उनकी करियर की अब तक की सबसे शानदार परफॉर्मेंस बताया है. रश्मिका मंदाना और नागार्जुन ने भी अच्छा काम किया है. शेखर कम्मुला के निर्देशन को लोगों ने खूब सराहा, क्योंकि बिना किसी मसाला, कॉमेडी या ओवरएक्शन के तीन घंटे तक फिल्म बांधे रखती है.

Kuberaa X (Twitter) Review: शेखर कम्मुला की धनुष , नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ स्टारर 'Kuberaa' आज शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. थिएटर में दर्शकों की भीड़ लगी हुई है और लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका रिव्यू भी कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि लोगों को ये फिल्म कैसी लग रही है?

ज़्यादातर लोगों का कहना है कि धानुष की ये परफॉर्मेंस उनके करियर की सबसे बेहतरीन है. एक फैन ने लिखा- 'ऐसे किरदार को सिर्फ धानुष जैसे एक्टर ही निभा सकते हैं, गेटअप ही नहीं, बल्कि हावभाव और बॉडी लैंग्वेज तक से वो कायल कर देते हैं. ये तो गॉड लेवल एक्टिंग है भाई!"

रश्मिका-धानुष की जोड़ी भी हिट

एक्स पर एक और यूजर ने लिखा- 'रश्मिका मंदाना और धानुष दोनों ने #Kuberaa में अपनी अब तक की बेस्ट एक्टिंग दी है. रश्मिका का शानदार परफॉर्मेंस सिलसिला जारी है.'

'कमर्शियल मसालों के बिना भी फिल्म जमी!'

तीन घंटे की लंबी फिल्म होने के बावजूद किसी को बोरियत नहीं हुई. एक फैन ने लिखा- 'कोई जबरन का कॉमेडी, आइटम सॉन्ग या सुपरहीरो वाला ओवरएक्टिंग नहीं… फिर भी हर सीन बांधे रखता है। शेखर कम्मुला ने मास्टरपीस बना दिया.'

'थोड़ा एडिट होता तो और भी मज़ा आता!'

जहां ज़्यादातर लोगों ने फिल्म की तारीफ की, वहीं कुछ ने इसकी लंबाई पर सवाल उठाए. एक ने लिखा- 'कहानी तो कमाल है लेकिन सेकेंड हाफ में प्री-क्लाइमेक्स के पास रफ्तार धीमी हो गई थी. थोड़ा छोटा होता तो मज़ा दोगुना हो जाता.'

नागार्जुन के रोल से मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

नागार्जुन का रोल कुछ दर्शकों को उम्मीद से कमज़ोर लगा. एक ने कहा- 'नागार्जुन सर के लिए थोड़ी और दमदार भूमिका हो सकती थी. शेखर की फिलॉसफी वाली बातें स्क्रीन पर पूरी तरह उतर नहीं पाईं. फिर भी एक बार देखने लायक फिल्म है.'

'Kuberaa एक Rare Gem है, इसे मिस मत करना!'

तीन घंटे की लंबी क्राइम ड्रामा होते हुए भी Kuberaa दर्शकों के दिलों में उतर गई. शानदार एक्टिंग, दमदार कहानी और हटकर प्रजेंटेशन ने इसे 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर दिया है. फैंस का कहना है- 'धानुष और रश्मिका ने तो आग लगा दी!'

ये भी देखिए: The RajaSaab teaser: भूतिया हवेली, रोमांस और कॉमेडी का तगड़ा तड़का! देखिए प्रभास की 'The Raja Saab' का टीज़र

Tags: