BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

ऋतिक रोशन का बेटा ऋदान का जलवा सोशल मीडिया पर छाया, हैंडसम बेटे को लेकर क्या बोल रहे नेटिजेंस?

Hrithik Roshan Son Hridan Roshan: हाल ही में ऋतिक रोशन की डॉक्युमेंट्री दी रोशन्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. जिसके सक्सेस में पार्टी रखी गई थी, और इस जश्न में चार–चांद तो तब लगे जब इसमें ऋतिक के बेटे ऋदान रोशन भी उनके साथ नजर आए.

Hrithik Roshan Son Hridan Roshan: हाल ही में रविवार को ऋतिक रोशन की डॉक्युमेंट्री ”दी रोशन्स” नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. जो की रोशन्स परिवार पर बनाई गई हैं. जिसके सक्सेस में एक जश्न रखा गया था. इस जश्न में पूरा रोशन परिवार नजर आए. 

इस जश्न में ऋदान रोशन के साथ–साथ ऋतिक के पिता राकेश रोशन , मां पिंकी रोशन और बहन सुनैना रोशन भी शामिल हुईं. इसके अलावा बी–टाऊन की रेखा, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ , अमीषा पटेल और वाणी कपूर जैसी मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं. 

ऋतिक की परछाई है बेटा 

कहते है बेटा अक्सर अपने पिता की परछाई होता हैं. कुछ ऐसी ही कहावत सच होते हुए हमने रोशन परिवार में भी दिखाई दे रही है. ऋतिक रोशन के बेटे ऋदान

रोशन भी अब अपने पिता की तरह यॉन्ग और हॉन्ग हो गए हैं. ऋदान रोशन भी बेहद हैंडसम और खूबसूरत हैं.

ऋदान ने लगाए चार–चांद 

हाल ही हुए रविवार की जश्न में ऋतिक रोशन के साथ उनके बेटे भी नजर आए थे. जिसके बाद उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. 

इस तस्वीरों के बाद सोशल मीडिया पर उनकी और पुरानी वीडियोस भी काफी वायरल हो रही हैं. 

यूजर्स ने लुटाया प्यार 

ऋदान रोशन और ऋतिक रोशन की साथ की तस्वीरों और वीडियोस सोशल मीडिया एक्स पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने दिल खोल कर अपना प्यार लुटाया हैं. ऋतिक रोशन को तो वैसे ही बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता हैं. 

लेकिन अब यूजर्स ने ऋदान रोशन को भी प्यार देना शुरू कर दिया हैं. एक यूजर्स ने लिखा– 'पापा का हैंडसम बेटा.' वहीं दूसरे ने लिखा– 'अगली पीढ़ी - द रोशन्स सक्सेस बैश में ऋदान.'

यहां तक की एक यूजर्स ने उन्हें अपना क्रश और अपकमिंग स्टार भी कह दिया हैं. 

ऋदान और ऋतिक का रिश्ता 

दरअसल ऋदान रोशन ऋतिक रोशन और सुजैन के बेटे हैं. ऋतिक और सुजैन ने 2000 में शादी की थी, जब ऋतिक रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है रिलीज हुई थी. ऋतिक रोशन और सुजैन के दो बेटे रिहान और ऋदान रोशन हैं. बाद में 2014 में ऋतिक रोशन और सुजैन का डाइवोर्स हो गया. जिसके बाद से एक्टर सबा को डेट कर रहे हैं, और वहीं सुजैन अर्सलान गोनी के साथ रिश्ते में हैं. 

ये भी देखिए: अजनबी थी वो और अब... वर्धन पुरी ने बताया - कावेरी कैसे बनी उनके लिए खास?