BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

ऋतिक रोशन का बेटा ऋदान का जलवा सोशल मीडिया पर छाया, हैंडसम बेटे को लेकर क्या बोल रहे नेटिजेंस?

Hrithik Roshan Son Hridan Roshan: हाल ही में ऋतिक रोशन की डॉक्युमेंट्री दी रोशन्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. जिसके सक्सेस में पार्टी रखी गई थी, और इस जश्न में चार–चांद तो तब लगे जब इसमें ऋतिक के बेटे ऋदान रोशन भी उनके साथ नजर आए.

Hrithik Roshan Son Hridan Roshan: हाल ही में रविवार को ऋतिक रोशन की डॉक्युमेंट्री ”दी रोशन्स” नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. जो की रोशन्स परिवार पर बनाई गई हैं. जिसके सक्सेस में एक जश्न रखा गया था. इस जश्न में पूरा रोशन परिवार नजर आए. 

इस जश्न में ऋदान रोशन के साथ–साथ ऋतिक के पिता राकेश रोशन , मां पिंकी रोशन और बहन सुनैना रोशन भी शामिल हुईं. इसके अलावा बी–टाऊन की रेखा, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ , अमीषा पटेल और वाणी कपूर जैसी मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं. 

ऋतिक की परछाई है बेटा 

कहते है बेटा अक्सर अपने पिता की परछाई होता हैं. कुछ ऐसी ही कहावत सच होते हुए हमने रोशन परिवार में भी दिखाई दे रही है. ऋतिक रोशन के बेटे ऋदान

रोशन भी अब अपने पिता की तरह यॉन्ग और हॉन्ग हो गए हैं. ऋदान रोशन भी बेहद हैंडसम और खूबसूरत हैं.

ऋदान ने लगाए चार–चांद 

हाल ही हुए रविवार की जश्न में ऋतिक रोशन के साथ उनके बेटे भी नजर आए थे. जिसके बाद उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. 

इस तस्वीरों के बाद सोशल मीडिया पर उनकी और पुरानी वीडियोस भी काफी वायरल हो रही हैं. 

यूजर्स ने लुटाया प्यार 

ऋदान रोशन और ऋतिक रोशन की साथ की तस्वीरों और वीडियोस सोशल मीडिया एक्स पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने दिल खोल कर अपना प्यार लुटाया हैं. ऋतिक रोशन को तो वैसे ही बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता हैं. 

लेकिन अब यूजर्स ने ऋदान रोशन को भी प्यार देना शुरू कर दिया हैं. एक यूजर्स ने लिखा– 'पापा का हैंडसम बेटा.' वहीं दूसरे ने लिखा– 'अगली पीढ़ी - द रोशन्स सक्सेस बैश में ऋदान.'

यहां तक की एक यूजर्स ने उन्हें अपना क्रश और अपकमिंग स्टार भी कह दिया हैं. 

ऋदान और ऋतिक का रिश्ता 

दरअसल ऋदान रोशन ऋतिक रोशन और सुजैन के बेटे हैं. ऋतिक और सुजैन ने 2000 में शादी की थी, जब ऋतिक रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है रिलीज हुई थी. ऋतिक रोशन और सुजैन के दो बेटे रिहान और ऋदान रोशन हैं. बाद में 2014 में ऋतिक रोशन और सुजैन का डाइवोर्स हो गया. जिसके बाद से एक्टर सबा को डेट कर रहे हैं, और वहीं सुजैन अर्सलान गोनी के साथ रिश्ते में हैं. 

ये भी देखिए: अजनबी थी वो और अब... वर्धन पुरी ने बताया - कावेरी कैसे बनी उनके लिए खास?