BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत में से कौन है ज़्यादा अमीर? जानिए उनकी संपत्ति से लेकर खास बातें

Rajinikanth or Amitabh Bachchan Net Worth: अपनी भारी भरकम फीस के बावजूद रजनीकांत ने फिल्म मेकर्स को एक अनोखी गारंटी देने के लिए जाने जाते हैं. वो ये है यदि फिल्म फ्लॉप हो जाती है, तो वे अपनी फीस वापस कर देंगे.

Rajinikanth or Amitabh Bachchan Net Worth: अमिताभ बच्चन और रजनीकांत दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के महान एक्टर्स हैं. दोनों की सफलता की कहानी भी लाखों लोगों के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं हैं. एक समय था जब रजनीकांत एक फिल्म के लिए 30 हजार की फीस लेते थे और आज वो एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. अपनी फिल्म 'जेलर' के लिए तो उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ 110 करोड़ रुपये की फीस ली. 

रजनीकांत फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ मंहगे एक्टर के तौर पर ही नहीं जाने जाते हैं, बल्कि नैतिकता और दयालुता उनके पर्सनैलिटी में है. वह जब भी कोई फिल्म साइन करते हैं, तो मेकर्स को एक गारंटी भी देते हैं कि अगर फिल्म फ्लॉप हुई तो वह अपनी फीस वापस कर देंगे. वह कभी भी दूसरे एक्टर की तरह ब्रांड एंडोर्समेंट जैसे कॉन्ट्रैक्ट नहीं करते हैं. फिर भी उनकी संपत्ति बढ़ती जा रही है. 

रजनीकांत की संपत्ति

रजनीकांत के पास चेन्नई के पॉश इलाके में 35 करोड़ रुपये का आलीशान घर और 20 करोड़ रुपये का एक वेडिंग हॉल है, जिसमें 1,000 मेहमानों के बैठने की व्यवस्था है. इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास रोल्स-रॉयस घोस्ट (6.5 करोड़ रुपये), रोल्स-रॉयस फैंटम (16.5 करोड़ रुपये) के साथ-साथ बीएमडब्ल्यू , मर्सिडीज, बेंटले और लेम्बोर्गिनी जैसे टॉप-ऑफ़-द-लाइन मॉडल भी हैं. 

अमिताभ बच्चन की संपत्ति

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन काफी इनवेस्टमेंटमें दिलचस्पी रखते हैं. उनके मुंबई स्थित घर जलसा की कीमत 110 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके पास दो बंगले प्रतीक्षा (40 करोड़ रुपये) और जनक (50 करोड़ रुपये) के अलावा जुहू इलाके में 45 करोड़ रुपये की एक और संपत्ति भी है. मुंबई के अलावा, बच्चन के पास पवना और पुणे में 3 करोड़ रुपये की ज़मीन है. इसके साथ ही फ्रांस में 2.87 करोड़ रुपये की कीमत का एक विला भी है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल अचल संपत्ति लगभग 200 करोड़ रुपये है.

अमिताभ का कार कलेक्शन भी उतना ही शानदार है, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये है. इसमें एक रोल्स रॉयस फैंटम (3 करोड़ रुपये), एक मर्सिडीज (2.12 करोड़ रुपये) और एक रेंज रोवर (3.76 करोड़ रुपये) शामिल हैं. इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर के पास 28.91 करोड़ रुपये के ज्वेलरी, 2.09 करोड़ रुपये के सोने और 5.30 करोड़ रुपये के चांदी है. 

दोनों में से किसकी संपत्ति है अधिक?

नेटवर्थ के मामले में अमिताभ बच्चन 3,190 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे आगे हैं. इसमें 100 से अधिक कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट है. वहीं बात रजनीकांत का करें तो उनकी संपत्ति कुल संपत्ति 430 करोड़ रुपये है. दोनों एक्टर्स के पास इतनी संपत्ति और स्टारडम तो है ही, इसके अलावा दोनों के कई बिजनेस भी हैं. 

ये भी देखिए: Saif Ali Khan: इस विकेंड देखिए सैफ अली खान की ये ब्लॉबस्टर फिल्में, कभी हंसाया तो कभी एक्शन में दिखाया दम