BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

अहमदाबाद में Air India का प्लेन हुआ क्रैश, उठा धुएं का गुबार, 242 लोग थे सवार | VIDEO

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार 12 जून 2025 को 242 यात्रियों को लेकर जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इसकी पुष्टि गुजरात राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष ने की है.

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का एक विमान गुरुवार को 1.17 बजे क्रैश हो गया. विमान में 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सहित 242 लोग सवार थे. माना जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब विमान लंदन के लिए उड़ान भर रहा था. मेघानीनगर इलाके के पास धारपुर से भारी धुआं निकलता दिखाई दे रहा है.

अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आपातकालीन प्रतिक्रिया दल को तैनात किया जा रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को अहमदाबाद विमान दुर्घटना की घटना के बारे में गुजरात के सीएम और पुलिस कमिश्नर से बात की. 

 

 

बताया जा रहा है कि दुर्घटना मेघानीनगर के निकट हुई और धुएं का घना गुबार धारपुर तक उठता देखा गया. एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट किया, 'अहमदाबाद-लंदन गैटविक का संचालन करने वाली फ्लाइट AI171, आज 12 जून 2025 को एक दुर्घटना में शामिल थी. इस समय हम दुर्घटना के कारणों का पता लगा रहे हैं और जल्द से जल्द आगे के अपडेट साझा करेंगे.'

 

 

'हम हाई अलर्ट पर हैं'

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने X पर पोस्ट कर लिखा, 'अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और व्यथित हूं. हम हाई अलर्ट पर हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी विमानन और आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बचाव दल को तैनात कर दिया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि चिकित्सा सहायता और राहत सहायता घटनास्थल पर पहुंचाई जाए.'

उड़ान के तुरंत बाद कनेक्शन छुटा और प्लेन हुआ क्रैश

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बताया कि विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे. कैप्टन सुमीत सभरवाल 8200 घंटों के अनुभव वाले एलटीसी हैं. को-पायलट के पास 1100 घंटों का उड़ान अनुभव था. 

एटीसी के अनुसार, विमान ने अहमदाबाद से रनवे 23 से 1339 IST (0809 UTC) पर उड़ान भरी. इसने एटीसी को मेडे कॉल दिया, लेकिन उसके बाद, एटीसी द्वारा की गई कॉल पर विमान द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर जमीन पर गिर गया. दुर्घटना स्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया.

ये भी देखिए: यूनुस की नियत में है खोट, अब तक कोई कार्रवाई नहीं... बांग्लादेश में टैगोर की कचहरीबाड़ी पर हमले पर फूटा भारत का गुस्सा