BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

लोकलाज, इज्जत और मर्यादा... बेटे तेज प्रताप पर गुस्सा हुए लालू यादव, पार्टी और परिवार दोनों से निकाला बाहर, जानिए क्या है पूरा मामला

लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को कदाचार, पारिवारिक और पार्टी मूल्यों के उल्लंघन के कारण छह साल के लिए राजद से निष्कासित कर दिया है. इसके साथ ही तेजप्रताप यादव को अब न तो घर और न ही पार्टी का सहारा रह गया है. ये कार्रवाई उनके पिता ने अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप की खबर के बाद किया है.

Lalu Yadav Expels Tej Pratap From Party And Family: RJD सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर निकल दिया है. ये फैसला उनके पिता ने तब लिया है जब एक दिन पहले ही तेजप्रताप ने खुलासा किया था कि वह अनुष्का यादव के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं, जबकि 2018 में उनकी शादी बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई और दोनों जल्द अलग हो गए. दोनों के बीच तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है. 

लालू यादव ने अपने X हैंडल पर लिखा, 'मैं मानता हूं कि अगर कोई व्यक्ति अपने निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी करता है, तो इससे समाज में न्याय के लिए मिलकर किए जा रहे प्रयास कमजोर पड़ते हैं. मेरे बड़े बेटे का व्यवहार, उसकी हरकतें और उसका आचरण हमारे पारिवारिक संस्कारों और मूल्यों के खिलाफ हैं.'

 

 

उन्होंने आगे लिखा, 'इसलिए इन परिस्थितियों को देखते हुए, मैं उसे पार्टी और परिवार से अलग कर रहा हूं. अब से उसका पार्टी और परिवार में कोई भी रोल नहीं होगा. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है. वह अब अपने निजी जीवन से जुड़े फैसले खुद ले सकता है. जो लोग उससे संबंध रखना चाहें, वे अपनी समझ से फैसला लें.'

भाई तेजप्रताप को लेकर तेजस्वी ने क्या कहा?

तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने पर उनके भाई और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं कर सकते, हम काम कर रहे हैं और बिहार के लोगों के लिए समर्पित हैं. अगर बात मेरे बड़े भाई की है, तो राजनीतिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन अलग-अलग हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'उन्हें अपने निजी फैसले लेने का अधिकार है. वह एक वयस्क हैं और फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं. हमारी पार्टी के प्रमुख ने यह स्पष्ट कर दिया है और जब से उन्होंने ऐसा कहा है, यह उनकी भावना है. हमने ऐसी चीजों पर सवाल नहीं उठाया... वह अपने निजी जीवन में क्या कर रहे हैं, कोई भी कुछ भी करने से पहले नहीं पूछता. मुझे इसके बारे में मीडिया के जरिए ही पता चला है.'

ये भी देखिए: क्या तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय की तलाक की वजह थी अनुष्का यादव? जानिए लालू के बेटे की 12 साल पुरानी प्रेम कहानी