BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

ट्रैप, सेक्स, फिल्मिंग, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन... भोपाल में 'काले कांड' के पैटर्न में फरहान गैंग, दो बहनों ने सुनाई आपबीती

Bhopal Rape Case: पीड़ितों ने बताया कि चलती गाड़ियों में उनके साथ रेप किया गया, उन्हें हथियारों से धमकाया गया और उनका वीडियो बनाया गया. जो लड़कियां विरोध करती थी, आरोपी पहले उन्हें नशीली नशीली दवाओं की लत लगाने पर मजबूर करता था और तब उनके साथ घिनौनी हरकत करता था.

Bhopal Rape Case: मध्य प्रदेश के भोपाल शहर उन दिनों चर्चाओं का विषय बन गया है, जहां कुछ आरोपी कॉलेज की भोली भाली लड़कियों को निशाना बनाते हैं और उन्हें अपने जाल में फंसाते हैं. इन सबकी शुरूआत झूठे प्यार के जाल में फंसाने से शुरू होता है. अब इस पूरे काले कारनामे के पीछे 6 आरोपियों की पहचान हो चुकी है. इस गैंग को लीड करने वाला का नाम फरहान खान है. 
 
गैंग का पैटर्न साफ है- पहले लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाना, फिर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाना, इसका वीडियों बनाना और फिर ब्लैकमैल करना... इसके बाद उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करना. कभी इस पैटर्न की पहली कड़ी में नशीला पदार्थ देना भी शामिल होता, जिसके बाद शारीरिक संबंध बनाते हैं. ये खौफनाक कांड 1992 के अजमेर सेक्स कांड से काफी मिलते-जुलते हैं, जिसका 100 से अधिक लड़कियां शिकार हुई थी. 

क्या है भोपाल यौन उत्पीड़न मामला?

आरोपी व्यक्ति फरहान खान नामक व्यक्ति के नेतृत्व वाले एक गैंग का हिस्सा थे, जो कॉलेज के छात्रों को अपना शिकार बनाता था. गैंग के काम करने का तरीका तब सामने आया जब भोपाल के एक कॉलेज में बीटेक कर रही दो बहनों ने पुलिस के पास अपनी आपबीती सुनाई. 

पीड़िता बड़ी बहन के साथ 2022 में जहांगीराबाद के एक घर में रेप किया गया था... बाद में छोटी बहन को धमकाकर उसका यौन शोषण किया गया और इसके बाद में दोनों पर शादी और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला गया, उनके विरोध करने पर उन्हें बदनाम करने की और धमकियां दी गईं. 

धर्म परिवर्तन के लिए ब्रेनवाश

इसके अलावा फरहान ने छोटी बहन को अपने साथी आदिल खान से मिलवाया, जिसने उसके साथ छेड़छाड़ की और आखिरकार उसका रेप किया. घटना के वीडियो का इस्तेमाल ब्लैकमेल और यौन उत्पीड़न के लिए किया गया, जो अक्सर लड़की के नशे में होने पर जबरदस्ती किया जाता था. फरहान का फोन जब्त करने पर पुलिस को दोनों बहनों के कई अश्लील वीडियो मिले.

फरहान के फोन में जो वीडियो मिला... उससे रूह कांप जाएंगे... इसमें एक पीड़िता को सिगरेट से जलाया जा रहा था. पुलिस ने कहा कि फरहान ने अपने फोन पर वीडियो को खास फ़ोल्डर में सेव किया है और उनका मानना ​​है कि उसने कई पीड़ितों का ब्रेनवाश भी करता था, ताकि वे धार्मिक कपड़े पहनें और नमाज अदा करे.  

चलती गाड़ियों में हथियारों के बल पर रेप

कुछ पीड़ितों ने आरोप लगाया कि चलती गाड़ियों के अंदर हथियारों के बल पर उनका रेप किया गया, जबकि अन्य ने दावा किया कि विरोध करने पर उन्हें नशीला पदार्थ दिया गया.

मध्य प्रदेश के पन्ना का रहने वाला एक और मुख्य आरोपी साहिल खान ने भोपाल में डांस क्लासेस शुरू की, जो कॉलेज ड्रॉपआउट है. वो शहर पढ़ने के लिए आने वाली गरीब लड़कियों को अपना निशाना बनाता था. उन्हें लाउंज और पब में ले जाने के बाद, वह उन्हें किराए के कमरे में ले जाता था.

लड़कियों को लाने ले जाने वाला मैकेनिक

साहिल खान का पहली शिकार बैतूल की एक लड़की थी. उसके कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसने उसका रेप किया और चुपके से इसका वीडियो बनाया... फिर साहिल ने वीडियो का इस्तेमाल बार-बार रेप करने के लिए किया, जिसमें कभी-कभी फरहान भी शामिल होता था. हालांकि, साहिल के फोन में वीडियो नहीं मिला है, जिसके बाद फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

अन्य आरोपियों में अली खान शामिल है, जिसने एक कॉलेज छात्रा के साथ रेप किया और वीडियो बनाया. साद नामक एक मैकेनिक 500-700 रुपये प्रति ट्रिप के हिसाब से लड़कियों को लाने-ले जाने का काम करता था और इसमें अबरार और नबील भी आरोपी हैं. 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पूछताछ के दौरान, फरहान ने कथित तौर पर अपने किए पर कोई पछतावा नहीं दिखाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, भोपाल में आरोपियों के समूह ने इंदौर में भी महिलाओं को निशाना बनाया है. फरहान, साहिल और साद को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अली, अबरार और नबील फरार हैं.

पुलिस ने मामले से संबंधित तीन FIR दर्ज कीं, जिसमें आरोपियों पर रेप, अपहरण, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और पोक्सो अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए. 

ये भी देखिए: 'पलायन' क्यों बन रहा बिहार विधानसभा चुनाव का मुद्दा? जानिए कितने % बिहारी नौकरी के लिए रह रहे बाहर