BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?

Okami एक वुल्फडॉग है. मतलब यह आधा भेड़िया और आधा कुत्ता है. यह खासतौर पर भेड़िया और Caucasian Shepherd के मेल से तैयार किया गया है, जो दुनिया में बेहद कम पाए जाते हैं.

बेंगलुरु के एक व्यक्ति द्वारा लगभग 50 करोड़ रुपये में एक विदेशी नस्ल के 'वुल्फडॉग' को खरीदने का दावा अब जांच एजेंसियों के रडार पर आ गया है. इस हैरान कर देने वाली खरीदारी ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सतर्क कर दिया. इस दावे के बाद उनके घर पर छापा मारा.

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई सतीश एस नामक व्यक्ति के खिलाफ की गई, जो Indian Dog Breeders Association के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने फरवरी में Cadabomb Okami नाम का यह दुर्लभ डॉग अमेरिका से मंगवाया है.

हवाल के जरिए भुगतान का शक

ED की टीम ने जब सतीश के बैंक अकाउंट की जांच की, तो उस समय कोई बड़ा ट्रांजैक्शन नहीं मिला. इससे यह संदेह उठने लगा कि कहीं इस खरीद के लिए हवाला के जरिये भुगतान तो नहीं किया गया. सूत्रों का कहना है कि यह भी संभव है कि यह डॉग विदेशी नस्ल का ना होकर भारतीय नस्ल का ही हो. जांच अभी जारी है.

बुलडॉग Okami की क्या है खासियत?

Okami एक दुर्लभ और विदेशी नस्ल का वुल्फडॉग (Wolfdog) है, जो दो अलग-अलग जानवरों के मेल से बना है. सतीश के अनुसार, Okami नाम का यह डॉग अमेरिका में पैदा हुआ है, जिसकी उम्र अभी केवल 8 महीने है और वजन 5 किलोग्राम से अधिक है. यह हर दिन लगभग 3 किलो कच्चा मांस खाता है. बताया जा रहा है कि यह डॉग भेड़िया और कॉकस शेफर्ड के मिलन से तैयार हुआ है. इसे दुनिया के सबसे महंगे कुत्तों में से एक माना जा रहा है.

यह एक guardian breed मानी जाती है, यानि ये जानवर सुरक्षा के लिए जाने जाते हैं. माना जा रहा है कि यह भारत में अपनी तरह का पहला डॉग है. यह दुनिया के सबसे महंगे कुत्तों में से एक है. इसकी उपस्थिति और स्वभाव दोनों बहुत ही दुर्लभ और आकर्षक हैं.

डॉग शो से होती है कमाई

सतीश का कहना है कि वह अपने कुत्तों को शो में ले जाकर अच्छी कमाई करते हैं. एक शो के लिए उन्हें ₹2 लाख से लेकर ₹10 लाख तक की आमदनी होती है. उन्होंने बताया, 'लोग हमारे डॉग्स को देखने के लिए पागल हो जाते हैं, सेल्फी लेते हैं और हमें फिल्मों के सितारों से भी ज्यादा ध्यान मिलता है.'

आलीशान लाइफस्टाइल

सतीश के पास Chow Chow नाम की एक और दुर्लभ नस्ल का कुत्ता है, जिसे उन्होंने ₹27 करोड़ में खरीदा था. उनके सभी कुत्ते 7 एकड़ की फार्मलैंड पर रहते हैं, जहां हर कुत्ते के लिए 20x20 फीट का कमरा बना हुआ है. छह लोग इनकी देखभाल में लगे रहते हैं. 

ये भी देखिए: 10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

Tags: