क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन
BluSmart दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में इलेक्ट्रिक कार टैक्सी सेवाएं प्रदान करती है, जो फिलहाल अपनी सर्विस नहीं दे पा रही है. इसके सह-स्थापना Gensol Engineering के जांच के घेरे में आए प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी ने की है.

Gensol Engineering के प्रमोटर और ब्लूस्मार्ट के सह-संस्थापक अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी ने कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. यह कदम उस समय उठाया गया जब भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने Gensol पर लोन घोटाले को लेकर आदेश जारी किया और कंपनी में फंड के दुरुपयोग का मामला सामने आया.
इसी दौरान अनमोल सिंह जग्गी द्वारा सह-स्थापित इलेक्ट्रिक कैब सेवा कंपनी BluSmart ने दिल्ली-NCR, बेंगलुरु और मुंबई में अपनी सेवाएं रोक दीं. यूजर्स ऐप से टैक्सी बुक नहीं कर पा रहे हैं. SEBI के अनुसार, जग्गी भाइयों ने Gensol को 'अपनी निजी तिजोरी' की तरह इस्तेमाल किया.
BluSmart क्या है?
1. 2007 में जग्गी भाइयों ने Gensol Engineering की शुरुआत की थी.
2. 2018 में अनमोल जग्गी और पुनीत गोयल ने मिलकर BluSmart की शुरुआत की, जो केवल इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कैब सेवा है.
3. कंपनी के पास 8,500 से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ और 5,800 चार्जिंग स्टेशन हैं.
4. BluSmart ने UAE में भी प्रीमियम इलेक्ट्रिक लिमोज़ीन सेवा शुरू की थी.
5. BluSmart खुद को भारत की पहली और सबसे बड़ी ज़ीरो-एमिशन राइड-हेलिंग सेवा बताती है.
क्या है Gensol विवाद?
1. SEBI को 2024 में शिकायत मिली कि Gensol ने शेयरों की कीमतों में हेराफेरी और फंड के दुरुपयोग में लिप्त है.
2. Gensol ने 2021 से 2024 के बीच IREDA और PFC से 978 करोड़ रुपये का लोन लिया.
3. इनमें से 664 करोड़ रुपये BluSmart को इलेक्ट्रिक गाड़ियां देने के लिए थे, लेकिन सिर्फ 4,704 गाड़ियां खरीदी गईं.
4. लगभग 262 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं दिया गया.
5. SEBI ने आरोप लगाया कि यह पैसा निजी फायदे के लिए इस्तेमाल हुआ.
6. Gensol को 'अपनी निजी तिजोरी' की तरह किया इस्तेमाल.
7. DLF Gurugram में एक लग्ज़री फ्लैट खरीदने के लिए 42.94 करोड़ रुपये दिए गए. गोल्फ सेट पर 26 लाख रुपये का खर्च, निजी यात्रओं पर अंधाधून खर्च, क्रेडिट कार्ड चुकाने और रिश्तेदारों को बड़ी रकम ट्रांसफर की गई
कुछ प्रमुख ट्रांजैक्शन:
अनमोल की मां को 6.2 करोड़, पत्नी को 2.98 करोड़ रुपये.
पुनीत की पत्नी को 1.13 करोड़, मां को 87 लाख रुपये.
SEBI ने कहा कि प्रमोटर कंपनी को निजी खर्च के लिए इस्तेमाल कर रहे थे, शेयरधारकों की परवाह किए बिना.
आगे क्या होगा?
1. Jaggi भाइयों को शेयर बाजार से बैन कर दिया गया है.
2. Gensol की स्टॉक स्प्लिट योजना रद्द कर दी गई है.
3. कंपनी के फाइनेंशियल रिकॉर्ड की जांच के लिए फोरेंसिक ऑडिटर की नियुक्ति की जा रही है.
4. Jaggi भाइयों को किसी भी डायरेक्टर या मैनेजमेंट पद पर रहने से रोका गया है.
BluSmart में अंदरूनी दिक्कतें
मार्च की सैलरी में देरी हुई है. अनमोल सिंह जग्गी ने कर्मचारियों को ईमेल में कहा कि कैश फ्लो की दिक्कतें हैं लेकिन अप्रैल के अंत तक सभी भुगतान कर दिए जाएंगे.
ये भी देखिए: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी