BREAKING:
टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान      

कौन हैं नए चुनाव आयोग प्रमुख ज्ञानेश कुमार, जिन्होंने अमेरिका से की पढ़ाई और जम्मू-कश्मीर में किए कई सुधार

61 वर्ष के ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया हैं. इससे पहले वह 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं. और कई अहम कार्य भी किए हैं.

Gyanesh Kumar New Election Commission Chief: केरल कैडर के (IAS) आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार को सोमवार को भारत का 26वां मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया हैं. इनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा. इसी के साथ ही वहां 2025 और 2026 के साथ–साथ 2027 के राष्ट्रपति चुनाव में भी अहम भूमिका निभाएंगे. 

ज्ञानेश कुमार से पहले इस पद पर राजीव कुमार थे, जिनका कार्यकाल 15 मई 2022 से शुरु हुआ था. ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल समाप्त होने के बाद चुनाव आयोग अगले लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान करेगा. 

ज्ञानेश कुमार के पूर्व कार्य 

इससे पहले भी ज्ञानेश कुमार 15 मार्च 2024 से चुनाव आयुक्त के स्थान पर कार्य कर रहे थे. चुनाव आयोग की नियुक्ति के नए कानून के मुताबिक नियुक्त होने वाले यह पहले मुख्य चुनाव आयुक्त हैं. 

इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल में जम्मू–कश्मीर के अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद सभी नियमों को लागू करने में अहम भूमिका निभाई थी. 

ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल में होने वाले चुनाव 

अपने कार्यकाल में ज्ञानेश कुमार इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की देखरेख करेंगे. इसके अलावा 2026 में भी होने वाले विधानसभा चुनावों ( केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल) की देखरेख करेंगे. और साथ ही 2027 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भी शामिल रहेंगे. 

कौन हैं ज्ञानेश कुमार?

ज्ञानेश कुमार 61 साल के हैं. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. इसके साथ ही भारत से बिजनेस फाइनेंस और एचआईआईडी भी किया हैं, और अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पर्यावरण अर्थशास्त्र की पढ़ाई की हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त होने से पहले ज्ञानेश कुमार ने केरल सरकार के तमाम पदों कर अहम कार्य किए हैं. 

कानून के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त या चुनाव आयुक्त की आयु सीमा 65 साल तक की होती हैं, और इसका कार्यकाल 6 साल तक का होता है. ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति के साथ ही हरियाणा के (IAS) आईएएस अधिकारी विवेक जोशी को भी चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया हैं. इनका कार्यकाल 2031 तक रहेगा. 

ये भी देखिए: लालू यादव ने कुंभ को कहा- 'फालतू', तो बेटे तेजस्वी ने दिया संतों वाला ज्ञान