BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

अपनी मेहंदी सेरेमनी में दुल्हन लैपटॉप पर कर रही काम, यूजर्स बोलें-अब नारायण मूर्ति और एसएन सुब्रह्मण्यन करेंगे कॉल | देखें VIDEO

क्या सिर्फ बड़ी कंपनियों के सीईओ और उच्च अधिकारी ही कार्यस्थल पर बढ़ती विषाक्तता (टॉक्सिसिटी) और श्रम कानूनों के दुरुपयोग के लिए जिम्मेदार हैं या फिर ऐसे कर्मचारी भी दोषी हैं जो सबसे असामान्य जगहों और परिस्थितियों में काम कर रहे हैं? इस पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई जब एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक महिला जो दुल्हन बनने वाली है वह अपने शादी के समारोह में लैपटॉप पर काम करती दिखी.

Viral Video: क्या सिर्फ बड़ी कंपनियों के सीईओ और उच्च अधिकारी ही कार्यस्थल पर बढ़ती टॉक्सिसिटी और लेबर लॉ के दुरुपयोग के लिए जिम्मेदार हैं या फिर ऐसे कर्मचारी भी दोषी हैं जो सबसे असामान्य जगहों और परिस्थितियों में काम कर रहे हैं? 

इस पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई, जब एक VIDEO वायरल हुआ इसमें एक महिला जो दुल्हन बनने वाली है. वह अपने शादी के समारोह में लैपटॉप पर काम करती दिखी, जबकि एक कलाकार उसके पैरों पर मेहंदी लगा रहा था. दरअसल, ये वीडियो उसके मेहंदी सेरेमनी के दिन का है. 

वीडियो हुआ वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, हालांकि इसकी सही तारीख और स्थान की पुष्टि नहीं हो पाई. जैसे ही यह क्लिप शेयर हुई, इसे लेकर जबरदस्त बहस छिड़ गई. कुछ लोगों ने इसे 'शो ऑफ' कहा तो कुछ ने दुल्हन को ही दोषी ठहराते हुए कहा कि वह अपनी शादी के दिन भी छुट्टी नहीं ले सकती.

 

इंस्टाग्राम पर 'glam.omanshi.style' नाम के अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया था. यह पोस्ट पहले भी शेयर हो चुकी थी लेकिन अब फिर से वायरल हो गई. इस पोस्ट पर 9,000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

लोगों का रिएक्शन

पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'नारायण मूर्ति तुम्हें नौकरी देना चाहते हैं.'

तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'एस.एन. सुब्रह्मण्यन को भी इसे ढूंढना चाहिए.नौकरी से पहले मोल-भाव कर लेना.' 

एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, 'नहीं… ये शेयर ट्रेडिंग कर रही है.' फिर

एक और यूजर ने कहा,'शो-ऑफ करने वाले लोग ऐसा करते हैं. कौन सी कंपनी ऐसे मोबाइल और लैपटॉप दोनों हाथों में लेकर काम करवाती है?' 

एक यूजर ने लिखा, 'काम जरूरी है, लेकिन शादी के दिन तो छुट्टी ले सकते हो. तुम्हारे बिना कंपनी बंद नहीं होगी!'

70-90 घंटे की वर्क वीक पर विवाद

बता दें कि नारायण मूर्ति और एस.एन. सुब्रह्मण्यन हाल ही में विवादों में घिर गए थे, जब उन्होंने 70 से 90 घंटे के वर्क वीक को प्रमोट करने की बात कही. सुब्रह्मण्यन ने तो यहां तक कह दिया था कि रविवार को भी काम करना चाहिए और उन्होंने 'पत्नी और रविवार' से जुड़ा एक विवादास्पद बयान भी दिये थे जो सुझाव कम विवाद ज्यादा हो गया था.

यह भी देखें: भारतीय वैज्ञानिकों ने ढूंढा एलियन प्लेनेट, जिसमें समा जाएगी 263 पृथ्वी, TOI-6038A b में और क्या है खास?