BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

'पापा ने मां को फांसी पर लटका दिया', जब 4 साल की बच्ची ने दादी को किया VIDEO Call

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक ऐसी कॉल जिसे आप कभी नहीं करना चाहेंगे ना ही इस कॉल का जवाब देना चाहेंगे. दरअसल बुधवार की रात 4 साल की बच्ची ने अपने दादी को वीडियो कॉल किया जिसके बाद बुजुर्ग दादी के होश उड़ गए.

बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक ऐसी कॉल जिसे आप कभी नहीं करना चाहेंगे ना ही इस कॉल का जवाब देना चाहेंगे. दरअसल बुधवार की रात 4 साल की बच्ची ने अपने दादी को वीडियो कॉल किया जिसके बाद बुजुर्ग दादी के होश उड़ गए.

दरअसल बुधवार की रात 4 साल की बच्ची ने अपनी दादी को वीडियो कॉल कर फोन ऊपर की तरफ दिखाया, जिससे उसकी दादी पीछे का नजारा देख सके. बच्ची ने वीडियो कॉल करके कहा कि दादी पापा ने मम्मी को लटका दिया है वह कुछ बोल नहीं रही. दादी ने बच्ची के वीडियो कॉल पर मां के शव को फंदे से लटका हुआ देखा इसके बाद उसके होश उड़ गए.

आरोपी हुआ गिरफ्तार

बुजुर्ग महिला ने बिना समय गवाए पुलिस और उसके परिवार जन को संपर्क किया और वह तुरंत गाजियाबाद से बिजनौर के लिए रवाना हो गए. बच्ची के पिता रोहित कुमार गाजियाबाद के मोदीनगर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करते थे, जिसे गुरुवार की सुबह होने से पहले हिरासत में ले लिया गया. वहीं मृतक महिला का परिचय 35 वर्ष या रुबी रानी है जो मुरादाबाद के बीकमपुर कुलवाड़ा, कुंडारकी ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में टीचर का काम करती थी। जो मूल रूप से जलालपुर के मुरादनगर गाजियाबाद की रहने वाली थी.

2019 में हुई थी शादी 

रोहित और रूबी की शादी 2019 में हुई थी, जिसके बाद उनकी एक बच्ची हुई. 6 साल से रूबी और रोहित अपनी बच्ची के साथ मुरादाबाद के बुद्धि विहार कॉलोनी में किराए पर रह रहे थे. वहीं पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर उस वीडियो कॉल से पहले रूबी के साथ क्या हुआ जो नौबत जान लेने तक की आ गई.

पत्नी से पैसा मांगता था पति 

पूछताछ के दौरान एसपी रणविजय सिंह ने कहा कि पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है और रोहित को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मामला दर्ज किया जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी. वही रूबी के परिवार वालों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है. आत्महत्या की तरह यह घटना दिखे इसके लिए ऐसा नाटक रचा गया. रूबी के परिवार वालों ने यह भी आरोप लगाया है कि रोहित रूबी पर पैसे के लिए दबाव बना रहा था और दंपति के बीच अक्सर पैसों को लेकर विवाद होता था.

यूपीआई से 50,000 किए ट्रांसफर 

परिवार वालों का कहना है कि बुधवार की शाम रोहित ने यूपीआई के माध्यम से रूबी के बैंक खाते से अपने खाते में 50,000 रुपये ट्रांसफर किए थे. मोदीनगर में दोनों का घर भी था जिसके लिए रोहित ने पैसे देना बंद कर दिया था और रूबी घर के किस्तों का भुगतान कर रही थी. रोहित वो घर बेचना चाहता था जिसके लिए रूबी मना कर रही थी और इसी वजह से रोहित ने उसे कई तरीके से प्रताड़ित किया.

आत्महत्या करने की दी धमकी 

दादा-दादी ने पोती के वीडियो कॉल के बाद मझौल थाना के अधिकारी को इस बारे में रिपोर्ट लिखाई. परिवार वालों का कहना है कि रोहित ने रूबी की हत्या की है और इसे फांसी पर लटका दिया है जिसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की जा रही है. वहीं पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं रूबी ने आत्महत्या तो नहीं की थी. इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि रूबी ने घटना से पहले रोहित को फोन किया था और उससे कहा था कि वह आत्महत्या कर लेगी. पुलिस ने अपनी जांच के तहत रोहित का मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त कर लिए हैं.

 

यह भी देखें: क्या हैकर्स Android फोन से डेटा और पैसे चुरा सकते हैं? CERT-In ने हाई-रिस्क का अलर्ट किया जारी