BREAKING:
'बंगाल में भी जीतने जा रहे हैं हम', BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बता दिया अपना मास्टरप्लान       800 साड़ियां या स्मार्ट स्ट्रैटेजी! Bigg Boss 19 था Tanya Mittal का बिजनेस मिशन, खुला गई सारी पोल-पट्टी       भारत में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम कर सकते हैं Employee! नए labour codes में रास्ता साफ, लेकिन पूरे करने होंगे ये एक शर्त       Aaj Ka Rashifal 15 December 2025: करियर, प्यार और पैसों को लेकर कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए पूरा राशिफल       'भारत में आतंकवाद के प्रति है ज़ीरो टॉलरेंस', ऑस्ट्रेलिया के Bondi Beach पर हुए आतंकी हमले की PM Modi ने की निंदा, अब तक 12 की मौत       क्यों जरूरी हैं पहाड़? पर्वतारोहण का है सपना तो जान लें चढ़ाई से पहले ये नियम और जरूरी दस्तावेज       नितिन नवीन कौन है, जिन्हें बनाया गया BJP का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष? बिहार से है गहरा नाता       केरल में NDA का धमाका और LDF को करारा झटका! 2026 विधानसभा चुनाव से पहले BJP की जीत कितना रखती है मायने?       हैदराबाद में मेसी का जादू, रेवंत रेड्डी के साथ खेली फुटबॉल, गोल से गूंजा स्टेडियम, देखें VIDEO       John Cena Net Worth: WWE के GOAT जॉन सीना ने कहा अलविदा, जानिए कितने नेट वर्थ के साथ छोड़ी रिंग      

Anil Ambani को SEBI ने शेयर बाज़ार से क्यों किया बैन? RHFL ने 7 साल में 9 लाख निवेशकों को सड़क पर उतारा

SEBI Ban Anil Ambani: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ADAG के अध्यक्ष अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) और उनसे जुड़ी कंपनियों को शेयर बाजार से पांच साल के लिए बैन कर दिया है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि अनिल अंबानी ने निवेशकों को कैसे सड़क पर उतारा.

SEBI Ban Anil Ambani: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने 23 अगस्त को ADAG के चेयरमैन अनिल अंबानी और रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) के पूर्व प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों (KMP) सहित उससे जुड़ी 24 संस्थाओं पर कथित तौर पर धन की हेराफेरी करने के लिए कुल मिलाकर 624 करोड़ का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही 5 साल के लिए शेयर बाजार से बैन भी कर दिया है. 

RHFL loan scandal: इस पूरे मामले को समझने के लिए सबसे पहले आपको 2017 में ले चलते हैं. जहां कई उभरते युवाओं ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड कुछ पैसे लगाए. एक साल बीत जाने के बाद भी कुछ अच्छा रिटर्न नहीं आया. 

जून 2019 से RHFL के स्कैम की शुरूआत 

फिर जून 2019 में RHFL के वैधानिक ऑडिटर ने अचानक इस्तीफ़ा दे दिया. इसके पीछे का कारण कई अनियमितताएं और एक चौंकाने वाला खुलासा जैसे सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए कंपनी का लोन डिसबर्स्ड मार्च 2018 में 900 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2019 में 7,900 करोड़ रुपये हो गया.

सिर्फ़ एक साल में 7,000 रुपये का सामान्य लोन? मार्च 2020 तक शेयर की कीमत गिरकर सिर्फ़ 0.75 रुपये रह जाती है . 2021 आते-आते आपको पता चलता है कि सेबी ने RHFL के संचालन में और भी अनियमितताएं पाई हैं और चेयरमैन को बाज़ारों से प्रतिबंधित कर दिया है. घबराहट फैलती है और कई निवेशक अंततः अपने पास बचे हुए शेयर बेचना शुरू कर देते हैं.

जांच में बड़े स्कैम का खुलासा

फिर 2024 में बाजार नियामक ने एक और धमाका किया है. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से 45 संबंधित कंपनियों को बिना उचित जांच-पड़ताल के 8,470 करोड़ रुपये के लोन वितरित किए गए. अधिकांश लोन एक ही दिन वितरित किए गए और उन 45 कंपनियों में से 41 कंपनियों का ईमेल एक ही है. 

9 लाख निवेशकों को ले डूबा RHFL

दुर्भाग्य से जिन निवेशकों ये सारी चीजें पहले समक्ष नहीं आई और वह अपने शेयर नहीं बेच पाए. सात साल पहले जो शेयर 100 रुपये का था. आज उसकी कीमत सिर्फ़ 4 रुपये रह गई है और यह सिर्फ़ एक या दो नहीं हैं. बल्कि करीब 9 लाख निवेशक अब भारी घाटे में हैं और कई तो पैसे लगाकर सड़क पर आ गए. 

अंतत: सेबी ने अनिल अंबानी पर की बड़ी कारवाई

सेबी ने 23 अगस्त 2024 को  रिलायंस एडीए ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी के खिलाफ़ निर्णायक कार्रवाई करते हुए 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया और उनकी कंपनी RHFL को शेयर बाजार से पांच साल प्रतिबंधित कर दिया. इसके साथ ही सेबी ने कंपनी के सीएफओ अमित बापना पर 27 करोड़ रुपये, सीईओ रवींद्र सुधालकर पर 26 करोड़ रुपये और वरिष्ठ कार्यकारी पिंकेश शाह पर 21 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।. इसके अलावा धोखाधड़ी वाले ऋण वितरण में मदद करने वाली 45 कंपनियों पर 25-25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया. 

ये भी देखिए: Telegram Ban in India: क्या भारत सरकार टेलीग्राम पर लगाएगी बैन? गृह मंत्रालय कर रहा है इसकी जांच