BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

'प्यार किया है कोई क्राइम नहीं' अपनी ही भतीजी को भगा ले गए बेगूसराय के डिप्टी कमिश्नर, फिल्मी स्टाइल में की शादी

Bihar news: बेगूसराय जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां शहर के डिप्टी कमिश्नर ने अपनी ही भतीजी को भगा ले गए और शादी कर ली. फिर दोनों ने अपनी 10 साल पूरानी प्रेम कहानी लोगों के सामने रखी.

Bihar news: 'ये इश्क नहीं आसान, आग का दरिया है और डूब कर जाना है.' जी हां, प्यार का अंधा होना लाजमी है. इसे लेकर समाज से कई कहानियां हमारे सामने आती है. ऐसी ही एक प्रेम कहानी बिहार के बेगूसराय जिले से आया है. जहां बेगूसराय नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार (31) (Shiv Shakti Kumar) अपनी भतीजी सजल सिंधु (24) (Sajal Sindhu) से खगड़िया में कात्यायनी मंदिर में शादी कर ली. हालांकि लड़की के परिवार वालों ने डिप्टी कमिश्नर पर मामला दर्ज कराया है. 

दोनों का वीडियो पर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें अपनी शादी के बाद सिंधु ने जोर देकर कहा कि उन्होंने प्यार किया है, कोई क्राइम नहीं किया है और वे किसी भी चुनौतियों से नहीं भागेंगे. यानी कि कपल आग का दरिया भी पार करने के लिए तैयार है. सिंधु ने अपने परिवार वालों पर ये भी आरोप लगाया कि उनके पति के खिलाफ उनके परिवार वालों ने झूठा मामला दर्ज कराया है. 

प्यार में करना निजी फैसला -सिंधु 

वायरल वीडियो में सिंधु ने बताया, "प्यार में पड़ना एक निजी फैसला है. इसमें किसी को भी दखल नहीं देना चाहिए. वैशाली प्रशासन ने हमारे खिलाफ  एफआईआर दर्ज की है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है. शादी के बाद से ही हमारे परिवार ने हमें परेशान करना शुरू कर दिया है. वे मेरे पति की नौकरी और हमारी शादीशुदा जिंदगी के लिए चुनौतियां खड़ी कर रहे हैं."  

'प्यार किया है कोई क्राइम नहीं'

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि उनकी पत्नी उनके गांव की ही है. लेकिन चूंकि ये परंपरा है कि लोग एक गांव में शादी नहीं करते हैं. इसलिए उनकी शादी को लेकर इतनी समस्या आ रही है. सिंधु ने अपनी प्रेम कहानी बताते हुए कहा, "हमें प्यार हो गया. यह कोई क्राइम नहीं है. हम 2015 में एक-दूसरे मिले. हमारे पुश्तैनी घर एक ही जगह हैं. 2015 में मैं बनारस के सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल में इंटर की पढ़ाई करने गई थी. शिव शक्ति पीजी करने के लिए आए थे. यहीं हमारी मुलाकात हुई. दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला."

एक ही गांव से हैं कपल

डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार ने शादी के लिए अपनी नौकरी से लंबी छुट्टी ली है. वह बिहार के हाजीपुर जिले के मनुआ गांव के निवासी रामा शंकर राय के बेटे हैं. सजल सिंधु पोस्ट-ग्रेजुएशन की छात्रा हैं. वह हाजीपुर के मनुआ गांव के निवासी प्रोफ़ेसर विजय कुमार राय की बेटी हैं. 

डिप्टी कमिश्नर ने की फिल्मी स्टाइल में शादी

सजल सिंधु शुक्रवार को बेगूसराय नगर निगम पहुंची और शिव शक्ति के साथ बाहर निकली. जिला मुख्यालय से निकलने के बाद सजल सिंधु ने कोई वीडियो अपलोड नहीं किया. सजल ने बताया कि वह पिछले 10 सालों से शिव शक्ति से प्यार करती है. शिव शक्ति ने दो महीने पहले ही बेगूसराय नगर निगम में काम करना शुरू किया है. 

ये भी देखिए: 'पत्नी ने मांगा 6 लाख महीना गुजारा भत्ता' जज का खौला खून, फैसला सुन महिला का लगा दिमाग ठिकाने