BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

Bharat Bandh: क्या है NACDAOR की मांग की सूची? बिहार में दिख रहा है 'भारत बंद' का सबसे अधिक असर

Bharat Bandh: दलित और आदिवासी संगठनों के राष्ट्रीय परिसंघ (NACDAOR) ने हाल ही में सात न्यायाधीशों की पीठ के दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज यानी 21 अगस्त को 'भारत बंद' की घोषणा की है. इसका असर बिहार, झारखंड और राजस्थान में देखने को मिल रहा है.

Bharat Bandh: सुप्रीम कोर्ट ने हाल में ही एससी और एसटी के भीतर क्रीमी लेयर श्रेणी के आरक्षण को मंजूरी दे दी थी. जिसके विरोध में आज यानी 21 अगस्त को दलित और आदिवासी संगठनों के राष्ट्रीय परिसंघ (NACDAOR) और आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने 'भारत बंद' का आह्वान किया है. राजस्थान में कई SC/ST समूहों ने बंद को अपना समर्थन दिया है. 

बसपा, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, भारत आदिवासी पार्टी मोहन लात रोत और कांग्रेस समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर रही हैं. हालांकि 'भारत बंद' का सबसे अधिक असर बिहार में देखने को मिल रहा है. इसके अलावा झारखंड और राजस्थान में भी बंद का असर देखा जा सकता है. 

NACDAOR की मांग

  • SC/ST/OBC के लिए न्याय और समानता की मांग
  • SC/ST/OBC के लिए आरक्षण पर संसद में बने नया अधिनियमन
  • नए अधिनियमन को संविधान की नौवीं अनुसूची में किया जाए संरक्षित
  • सरकारी सेवाओं में SC/ST/OBC कर्मचारियों के डेटा की मांग
  • समाज के सभी वर्गों से न्यायिक अधिकारियों और न्यायाधीशों की भर्ती के लिए एक भारतीय न्यायिक सेवा की स्थापना की मांग
  • हायर ज्यूडीशियरी में SC, ST और OBC श्रेणियों की 50 फीसदी प्रतिनिधित्व
  • केंद्र और राज्य सरकार के विभागों के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सभी बैकलॉग रिक्तियों को भरने की मांग

बिहार में दिख रहा है भारत बंद का असर

बिहार में व्यापक रूप से भारत बंद का असर देखा जा सकता है. सहरसा जिले के थाना चौक पर भारत बंद के समर्थक जुटना शुरू हो गए हैं और सड़क जाम कर दी है. भीम सेना के नेता और कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर आकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं बिहार के जहानाबाद में सड़कों पर समर्थक जुटे हुए हैं. उन्होंने एनएच-83 को ब्लॉक कर दिया है. जहां बंद समर्थकों एवं पुलिस में झड़प भी हुई और कुछ समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. 

लालू यादव की आरजेडी ने भारत बंद का किया समर्थन 

भोजपुर जिले में भी भारत बंद के समर्थन में विभिन्न दलों के नेताओं ने आरा रेलवे स्टेशन पर चक्का जाम किया. हालांकि, मौके पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौजूद है. बिहार के शेखपुरा में भीम सेना के समर्थकों ने सड़कें जाम कर दीं और नारे लगाए. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भारत बंद को अपना समर्थन दिया है.

ये भी देखिए: Bharat Bandh: 21 अगस्त को स्कूल, कॉलेज और ऑफिस रहेंगे बंद? जानिए भारत बंद के पीछे का कारण