BREAKING:
टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान      

Kolkata doctor rape-murder: पूरे देश में डॉक्टरों का हड़ताल, अस्पताल ओपीडी रहेंगे बंद, इन 5 मांगो के साथ सड़क पर डॉक्टर

Kolkata doctor rape-murder: कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले के विरोध में आईएमए ने कहा कि सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और आपातकालीन सेवा में स्टाफ की तैनाती रहेगी. घटना के बाद पूरे देश से महिलाओं खासकर डॉक्टरों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.

IMA's nationwide strike on August 17: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या के विरोध में शनिवार यानी 17 अगस्त 2024 को सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए गैर-आपातकालीन सभी चिकित्सा सेवाओं को बंद रखने की घोषणा की है. 

IMA ने शुक्रवार को पांच मांगें रखीं, जिनमें रेजिडेंट डॉक्टरों के काम करने और रहने की स्थिति में व्यापक बदलाव और कार्यस्थलों पर स्वास्थ्य पेशेवरों के खिलाफ हिंसा की जांच के लिए एक केंद्रीय कानून शामिल है. आईएमए ने एक बयान में कहा कि हड़ताल के दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की 5 मांगें- 

IMA ने रेजिडेंट डॉक्टरों के कामकाज और रहने की स्थिति में व्यापक बदलाव की मांग की , जिसमें आरजी कर अस्पताल की पीड़िता की 36 घंटे की ड्यूटी शिफ्ट और आराम करने के लिए सुरक्षित स्थानों की कमी शामिल है.

IMA ने एक केंद्रीय अधिनियम के लिए जोर दिया जो 2023 में महामारी रोग अधिनियम 1897 में किए गए संशोधनों को 2019 के प्रस्तावित अस्पताल संरक्षण विधेयक में शामिल करेगा. उनका मानना ​​है कि इस कदम से 25 राज्यों में मौजूदा कानून मजबूत होंगे. आईएमए ने यह भी सुझाव दिया है कि कोविड-19 महामारी के दौरान लागू किए गए अध्यादेश जैसा ही अध्यादेश इस स्थिति में उपयुक्त होगा.

डॉक्टरों के संगठन ने एक निश्चित समय-सीमा में अपराध की सावधानीपूर्वक और पेशेवर जांच करने तथा न्याय प्रदान करने की मांग की. इसके साथ ही 14 अगस्त की रात को आरजी कर अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ करने वालों की पहचान करने और उन्हें कठोर सजा देने की भी मांग की.

IMA ने कहा कि सभी अस्पतालों के सुरक्षा प्रोटोकॉल किसी एयरपोर्ट से कम नहीं होने चाहिए. अस्पतालों को अनिवार्य सुरक्षा अधिकार के साथ सुरक्षित क्षेत्र घोषित करना पहला कदम है. सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और प्रोटोकॉल का पालन किया जा सकता है.

एसोसिएशन ने पीड़ित परिवार को दी गई क्रूरता के अनुरूप उचित और सम्मानजनक मुआवजा देने की मांग की.

दोषियों पर कारवाई की मांग

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की जूनियर डॉक्टर रूमालिका कुमार और रिया बेरा ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि न्याय की उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं. उन्होंने उचित सबूतों के साथ सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की. एक अधिकारी ने शनिवार को पीटीआई को बताया कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ हाल ही में हुई बलात्कार और हत्या की घटना के मद्देनजर एम्स-पटना की सुरक्षा बढ़ा दी गई. 

IMA की चंडीगढ़ इकाई ने ओपीडी सेवाएं बंद कर दी हैं और 17 अगस्त 2024 को सुबह 11 बजे से विरोध मार्च निकालने की योजना बना रही है. इस बीच बेंगलुरु में 1,000 से अधिक डॉक्टरों के IMA कार्यालय पर प्रदर्शन में शामिल होने की उम्मीद है. 

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की जूनियर डॉक्टर रूमालिका कुमार और रिया बेरा ने अपना असंतोष व्यक्त करते हुए दावा किया कि न्याय के लिए उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं. उन्होंने अधिकारियों से ठोस सबूतों के आधार पर सभी दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने का भी आग्रह किया. 

ये भी देखिए: Kolkata rape-murder case: '6 घंटे के अंदर FIR', स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार का बड़ा आदेश