BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

Mumbai में भारी बारिश से बेहाल जिंदगी, बाढ़ जैसी स्थिति, ट्रेनों के रूट बदलें, फ्लाइट्स लैंडिल में भी...

Mumbai Heavy Rain: लगातार तेज बारिश ने मुंबई में बाढ़ जैसी स्थिति को जन्म दे दिया है. हालत ऐसी हो गई है कि फ्लाइट्स को लैंडिंग करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं IMD ने बताया है कि तेज बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने वाला है.

Mumbai Heavy Rain: मायानगरी  मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. आम लोगों के जनजीवन पर इसका बड़ा प्रभाव देखने को मिल रहा है. पूरे मुंबई में जलजमाव की स्थिति ने आगे आने वाली बीमारी को न्योता दे रहा है. भारी बारिश से सड़क यातायात तो प्रभावित है ही कई इलकों में रेलवे ट्रैक भी डूब चुके हैं. इसको लेकर ट्रेनों के रूट्स भी बदले गए हैं. बारिश से आई जलजमाव की समस्या से फ्लाइट्स को लैंडिंग में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

तेज बारिश का सिलसिला रहेगा जारी -IMD

लगातार हो रही बारिश को लेकर IMD की तरफ से कहा गया है कि तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगे, साथ में मेघ भी गरजेंगे. लोगों को घरों में रहने की सलाह भी दी गई है. बिना जरूरी काम के बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. आज 8 जुलाई को रात में आंधी-तूफान की संभावना है. वहीं नवी मुंबई में लोकल ट्रेनें 15 से 20 मिनट देरी से चल रही हैं. लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें और लोकल ट्रेन जगह-जगह रुकी हैं, जिससे लोगों का यात्राएं काफी प्रभावित हो रही है. 

स्कूल बंद और परिक्षाएं रद्द

लगातार तेज बारिश से छात्रों को होने वाली असुविधा से बचने के लिए, मुंबई (BMC क्षेत्र) के सभी BMC, सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों में पहले सत्र के लिए अवकाश घोषित किया गया है. इसके साथ ही मुंबई यूनिवर्सिटी ने भारी बारिश के कारण 8 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होने वाली CDOE की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. स्थिति समान्य रहा तो यह परीक्षा अब 13 जुलाई को होगी.

सोसाइटियों में बाढ़ जेसी स्थिति

मुंबई में सोसाइटियों में भी पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों को बाहर निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के कमर तक पानी आ चुका है. कई इलाके में सड़कें पानी में डूब गई हैं, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. गाड़ियां सड़क पर फंसी हुई हैं. हालांकि, मुंबई पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत पानी निकालने का काम शुरू कर दिया है और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है. आपातकालीन सेवा विभाग और नगर पालिका दोनों लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. 

ये भी देखिए: PM Modi Russia Visit: 'जंग के बाद पहली मुलाकात' अजीज दोस्त Vladimir Putin से मिलने मास्को निकलें PM Modi