BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

Hathras Stampede: साजिश या संयोग? 'लोगों ने जहरीले स्प्रे से...' हाथरस मामले में वकील का चौंकाने वाला दावा

Hathras Stampede: हाथरस घटना को लेकर अब ए नया मोड़ सामने आया है. 'बाबा' के वकील ने दावा किया है कि 15-16 लोग जहरीले स्प्रे के डिब्बे लेकर आए थे जिन्हें उन्होंने भीड़ में खोला, जिससे इतनी बड़ी संख्या में मौत हुई.

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सूरजपाल सिंह उर्फ नारायण साकार विश्व हरि के सत्संग में मची भगदड़ ने 121 लोगों की जिंदगी खत्म कर दी. मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. घटना पर बाबा के वकील एपी सिंह ने रविवार को साजिश का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सत्संग के दौरान कुछ लोगों ने भीड़ में जहरीले स्प्रे से भरे डिब्बे खोले, जिससे भगदड़ मची और इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हो गई. 

दिल्ली में एक प्रेस कान्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए एपी सिंह का कहना था कि भोले बाबा (सूरजपाल) की बढ़ती लोकप्रियता से ईर्ष्या करने वालों ने इसे अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि, 'गवाहों ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि 15-16 लोग जहरीले स्प्रे के डिब्बे लेकर आए थे, जिन्हें उन्होंने भीड़ में खोला. मैंने मारे गए लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखी है और उससे पता चला है कि वे चोटों के कारण नहीं बल्कि दम घुटने से मरे थे.'

उन्होंने आगे कहा कि घटनास्थल पर लोगों को भागने में मदद करने के लिए वाहन खड़े थे. इसका हमारे पास सुबूत हैं और हम उन्हें कोर्ट में पेश करेंगे. एपी सिंह ने ये भी दावा किया कि उनसे संपर्क करने वाले गवाहों ने उनसे नाम न बताने का अनुरोध किया है और वो उनके लिए सुरक्षा की मांग करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि, 'मैं विशेष जांच दल (SIT) से आग्रह करता हूं कि वह इस बात की जांच करे कि इस घटना के पीछे कौन लोग हैं.' 

इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना को साजिश होने का संदेह जाहिर करते हुए कड़े जांच के आदेश जारी किए थे. 

आपको बता दें कि 2 जुलाई को UP के हाथरस जिले में एक सत्संग का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सूरजपाल उर्फ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि शामिल हुआ. इसमें बताया गया कि कार्यक्रम के बाद बाबा के चरण रज लेने के लिए लोग दौड़े और इससे अचानक भगदड़ गई. भगदड़ मचने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे कई लोग जमीन पर गिर गए. हादसे में 121 लोगों की मौत ने पूरे देश को परेशान कर दिया. लोग ने इसे लेकर काफी संवेदना भी व्यक्त की है. 

ये भी देखिए: Jagannath Rath Yatra 2024: पुरी में आज निकाली जाएगी भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा, राष्ट्रपति Draupadi Murmu भी होंगी शामिल, जानें यात्रा का शेड्यूल